फिर बढ़ी विधायक देवेंद्र यादव की न्यायिक हिरासत, पुलिस ने अब तक पेश नहीं किया चालान…

0
32

रायपुर– बलौदाबाजार हिंसा मामले कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव की न्यायिक हिरासत बढ़ा दी गई है। जानकारी के अनुसार, सोमवार पुलिस कोई भी चालान पेश नहीं किया। पुलिस ने अभियोग पत्र पेश करने के लिए 3 अक्टूबर तक का समय मांगा है।

आपको बता दें कि बलौदाबाजार हिंसा मामले में पुलिस ने उन्हें 17 अगस्त को हिरासत में लिया था। जिसके बाद वे पिछले डेढ महीने से जेल में बंद है। इससे पहले 10 सितंबर एवं 17 सितंबर को कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका ख़ारिज की थी।

चालान पेश करने में हो रही देरी पर देवेन्द्र यादव ने फिर यही आरोप लगाया कि जानबुझकर चालान पेश करने में देर की जा रही है ताकि उनके खिलाफ आरोप गढे जा सके।