CG BREAKING: मकान में चल रहे देह व्यापार का पुलिस ने किया भंडाफोड़, एक दलाल समेत 8 युवतियां संदिग्ध परिस्थितियों में मिली

0
71

बिलासपुर– छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में एक मकान में चल रहे देह व्यापार का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. मोपका के गुलाब नगर स्थित घर में पुलिस ने दबिश दी, जहां एक दलाल समेत 8 युवतियां संदिग्ध परिस्थितियों में मिली. ये युवतियां मध्यप्रदेश, यूपी, नेपाल, बिहार और छत्तीसगढ़ की रहने वाली है। बताया जा रहा कि लंबे समय से इलाके में जिस्मफरोशी के धंधे की शिकायत पुलिस के पास आ रही थी.

एसपी रजनेश सिंह के निर्देश पर मोपका चौकी पुलिस ने रेड मारकर आठ युवतियों समेत एक दलाल को गिरफ्तार किया है। बिलासपुर में मोपका इलाके में चल रहे एक अंतरराज्यीय हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। इस रैकेट का संचालन बेहद गुप्त रूप से किया जा रहा था।

मोपका पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई में 8 युवतियों सहित एक दलाल को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार की गई युवतियों का संबंध उत्तर प्रदेश, नेपाल, पश्चिम बंगाल, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ से बताया जा रहा है।

ये सभी युवतियां कथित रूप से इस रैकेट का हिस्सा थीं और इन्हें दलाल के जरिए इस अवैध धंधे में लाया गया था। पुलिस को सूचना मिलने के बाद इस रैकेट पर छापेमारी की गई, जिसमें रैकेट संचालित करने वाले दलाल को गिरफ्तार किया गया।

फिलहाल, पुलिस सभी गिरफ्तार लोगों से पूछताछ कर रही है और यह जानने की कोशिश कर रही है कि इस रैकेट के पीछे और कौन-कौन लोग शामिल हैं। इस पूरे मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि यह एक बड़ी सफलता है और आगे की जांच जारी है। पुलिस का यह भी मानना है कि इस रैकेट के तार अन्य राज्यों से भी जुड़े हो सकते हैं।