छत्तीसगढ़वासियों को कल बड़ी सौगात…

74
Oplus_131072

रायपुर– दिवाली से पहले एक बार फिर साय सरकार छत्तीसगढ़वासियों को बड़ी सौगात देने की तैयारी कर रही है। दरअसल सीएम साय ने कल यानि 16 अक्टूबर को कैबिनेट की बैठक बुलाई है। बताया जा रहा है कि दिवाली से पहले होने वाली इस बैठक में कुछ अहम फैसले लिए जा सकते हैं, जिनमें से एक धान खरीदी को लेकर भी हो सकता है। वहीं, कहा ये भी जा रहा है कि सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते पर भी कैबिनेट में अहम फैसला लिया जा सकता है।

दरअसल प्रदेश के सरकारी कर्मचारी लंबे समय से महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी करने की मांग कर रहे हैं। हाल ही में कर्मचारियों ने महंगाई भत्ते बढ़ाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया था।

वहीं इसस पहले एक बार कर्मचारी संगठन ने वित्त मंत्री ओपी चौधरी से भी मुलाकात कर चुके हैं। मुलाकात के दौरान ओपी चौधरी ने उन्हें आश्वासन देते हुए कहा था कि जल्द ही कर्मचारियों के हित में फैसला लिया जाएगा। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि सरकारी कर्मचारियों को कल बड़ी सौगात मिल सकती है।