कोरबा- बालकोनगर थाना क्षेत्र के बेला के जंगल में सोमवार रात दो लोगों के शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से हड़कंप मच गया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, दोनों की मौत जानवर के शिकार के लिए बिछाए गए करंट की चपेट में आने से हुई है, इस पर ग्रामीणों में चर्चा हो रही है।
पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। शवों की पहचान और अन्य तथ्यों को उजागर करने के लिए जंगल में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। हालांकि, रात का अंधेरा और घना जंगल होने के कारण पुलिस ने मंगलवार सुबह स्थिति स्पष्ट होने की बात कही है।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आगे की कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है, और ग्रामीण इस घटना को लेकर चिंतित हैं।
पुलिस जांच में जुटी हुई है, और जल्दी ही इस संदिग्ध मामले का खुलासा करने का प्रयास करेगी।