चोरी का लोहा के साथ आरोपी गिरफ्तार

0
31

दुर्ग- जामुल पुलिस ने क्षेत्र के कबाड़ी सुरेश पाण्डेय उर्फ पाण्डेय कबाड़ी को चोरी का लोहा के साथ गिरफ्तार किया है। इस बार पाण्डेय कबाड़ी को ट्रक ट्रेलर एसोसिएशन और स्टील चैंबर के लोगों ने मिलकर पकड़वाया है। उन्होंने कहा कि वो इस पर एफआईआर भी दर्ज कराएंगे।

भिलाई के लोहा व्यापारी और बीटी एसोसिएट के संचालक विपिन त्रेहान ने बताया कि उनकी गाड़ी से लोहे की बड़ी प्लेट चोरी हुई। जब उन्होंने पता किया तो वो प्लेट पाण्डेय कबाड़ी के गोदाम से पाई गई। उन्होंने बताया कि उसके यहां लोहा व्यापारी दीपक का बीलेट्स और बृजमोहन का पिग आयरन भी जब्त हुआ है जो चोरी हो चुका था।

विपिन ने बताया कि इन कबाड़ी और ट्रक ड्राइवरों का बड़ा नेटवर्क है। ये लोग ट्रक ड्राइवर से सेटिंग करके रखते हैं। जब वो बीएसपी से लोहा लोडकरके आता है तो रास्ते में एक दो प्लेट कबाड़ियों के यहां उतार देता है।

उन्होंने बताया कि उनकी लोहे की कुछ प्लेट्स रसमढ़ा से ट्रक में लोड हुई थीं। जब वो भिलाई में अनलोड हुई तो उन्होंने देखा कि ट्रक से एक से दो सरिया गायब थीं। उन्होंने लोडिंग और अनलोडिंग की फोटो का मिलान किया तो शंका और बढ़ गई थी।