शहर में विभिन्न स्थानों में आयोजित गोवर्धन और अन्नकूट पूजा में शम्मिलित हुए पार्षद नरेंद्र देवांगन

0
30

कोरबा– शहर के विभिन्न स्थानों मे आयोजित गोवर्धन और अन्नकूट पूजन में वार्ड क्रमांक 16 के पार्षद नरेंद्र देवांगन शामिल हुए।

कबीर भवन साडा कॉलोनी जमनीपाली, परशुराम भवन और अग्रसेन कॉलेज में हर्षोल्लास के साथ पर्व मनाया गया।

पार्षद श्री देवांगन ने कहा की प्रकृति के संरक्षण और अभियानी के अभिमान को चूर करने का पर्व गोवर्धन पूजा अन्नकूट के रूप में उल्लास के साथ मनायी जा रही है।इस दौरान जहां घरों में अन्नकूट का पर्व मनाया गया वहीं सामूहिक रूप से भी कई स्थानाें पर अन्नकूट का आयोजन किया जा रहा है.

मान्यता है कि आज ही के दिन भगवान श्रीकृष्ण ने ग्वालों और गोवर्धनवासियों की रक्षा करने के लिए गोवर्धन पर्वत को अपनी कनिष्ठा ऊंगली पर धारण किया था। तभी से भगवान गोवर्धन की पूजा अन्नकूट के रूप में मनायी जाती है।उन्होंने सनातन गाय की पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर अग्रवाल सभा दर्री के अध्यक्ष प्रेम कुमार अग्रवाल, सचिव मनोज अग्रवाल,कोषाध्यक्ष सुरेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष बैजनाथ गोयल, उपाध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल,सहसचिव सुरेश अग्रवाल,सदस्य राजकुमा गोयल, मारवाड़ी युवा मंच प्रदेश अध्यक्ष मनीष अग्रवाल, पारस अग्रवाल,पूर्व अध्यक्ष महेश अग्रवाल बैजनाथ माहेश्वरी, महिला अध्यक्ष सत्यभाम अग्रवाल, सचिव महिला संगीता पालीवाल,मारवाड़ी ब्राह्मण समाज के संरक्षक सुरेंद्र शर्मा, जनार्दन प्रसाद शर्मा, पूर्व अध्यक्ष श्री ललित शर्मा, अध्यक्ष विमल जोशी सचिव रवि शर्मा देवदत, संजय शर्मा,राजू शर्मा गुड्डू शर्मा, साजन पुजारी, अग्रसेन कॉलेज में समाज के अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल, राकेश नागरमल भी उपस्थित रहे।