Breakingछत्तीसगढ़बिलासपुर TRANSFER : पुलिस अधीक्षक ने किया 7 थाना प्रभारियों का तबादला By Manoj Yadav - November 23, 2024 0 68 FacebookTwitterPinterestWhatsApp 🔊 Listen to this 🔊 खबर को सुने The Duniayadari:बिलासपुर। जिले की पुलिसिंग में कसावट लाने के लिए पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल हुआ है। एसपी रजनेश सिंह ने सात निरीक्षकों के तबादले का आदेश जारी किया। इस तबादले में सिविल लाइन, सिरगिट्टी और सरकंडा थानों के प्रभारी प्रभावित हुए हैं।