The Duniyadari:मध्यप्रदेश के ग्वालियर में एक अजीबो गरीब चोरी का मामला सामने आया है. शहर के पुरानी छावनी थाना क्षेत्र के माहौर मोहल्ले में चोर चोरी करने के बाद पूरे घर में अपनी अजीब हरकतों के ऐसे निशान छोड़ गए, कि जब मकान मालिक ने घर का नजारा देखा तो वह दंग रह गया. आमतौर पर चोर रुपए और जेवर चुराने के बाद फरार हो जाते हैं, लेकिन जिस मकान में चोरी हुई वहां चोर दीवारों पर लिपस्टिक से मकान मालिक का नाम और गालियां लिख कर गए.
घर के मालिक का कहना है कि यह सिर्फ चोरी नहीं है बल्कि उनके साथ किसी के द्वारा दुश्मनी निकाली गई है. उन्होंने पुलिस में इसकी शिकायत की है. वहीं पुलिस ने उन्हें कार्यवाही की जाने का आश्वासन दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.
घर की कटी हुई थी कुंडी
मामला ग्वालियर के पुरानी छावनी थाना क्षेत्र के माहौर मोहल्ले में रहने वाले महेश के घर में हुआ है. महेश अपने परिवार के साथ हरियाणा के पानीपत में सत्संग के लिए गए थे. जब वह घर वापस लौटे तो घर की हालत देखकर वहां चौंक गए क्योंकि घर की कुंडी कटी हुई थी. घर के अंदर घुसते ही उन्होंने देखा कि घर का पूरा सामान फैला हुआ था और पूरे घर में फटे कपड़े और डॉक्यूमेंट पड़े हुए थे. ऐसे में जब उसकी नजर दीवारों पर गई तो माजरा उनकी समझ से परे हो गया. घर की दीवारों पर लिपस्टिक से उनका नाम और गालियां लिखी हुई थी.
खाने का पूरा सामान और राशन था फैला
महेश को ये सब नजारा देखकर तो पहले कुछ नहीं समझ नहीं आया, लेकिन जब उन्होंने फटे हुए डॉक्यूमेंट और कपड़ों पर ध्यान दिया तो पता चला कि यह उनके बच्चों के कपड़े थे जो कि पूरी तरह चोरों ने फाड़ कर फेंक दिए थे. साथ ही बच्चों की पढ़ाई लिखाई के डॉक्यूमेंट भी थे, जो चोरों ने फाड़ कर पूरी तरह बर्बाद कर दिया था. इसके अलावा उन्होंने बताया कि किचन में खाने का पूरा सामान और राशन फैला पड़ा था. साथ ही राशन में बजरी व रेत जैसी चीज भी मिलाई गई थी.
घर को कर दिया तहस नहस
मकान मालिक ने बताया कि चोरों ने पूरे घर को तहस-नहस कर दिया गया था. ऐसे में उन्होंने जब इसकी शिकायत थाने में की, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई. उन्होंने परेशान होकर पुलिस की वरिष्ठ अधिकारियों से शिकायत की है. चोरी की घटना को लेकर मकान मालिक महेश का कहना है, कि यह सिर्फ चोरी नही है किसी ने उनके साथ दुश्मनी निकाली है. थाने में सुनवाई न होने पर वहां एसपी कार्यालय में पहुंचे है और वरिष्ठ अधिकारियों के सामने अपनी बात रखी है. फिलहाल वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने उन्हें आश्वासन देकर जल्द ही कार्रवाई करने के निर्देश संबंधित थाने को दिए हैं.