Saturday, July 27, 2024
Homeकोरबा AAP का अनोखा आंदोलन! बोर्ड में फ्लैक्स लगा याद दिलाया पुल की...

 AAP का अनोखा आंदोलन! बोर्ड में फ्लैक्स लगा याद दिलाया पुल की कैपिसिटी… ब्रीज ध्वस्त हुआ तो मच जाएगी तबाही…

कोरबा। दर्री बराज में बने पुल के ऊपर फ़र्राटे भर रहे भारी वाहनों की कैपिसिटी को लेकर आम आदमी पार्टी ने शांति आंदोलन शुरू किया है। पार्टी के नेताओ ने पुल के ऊपर लगे बोर्ड की ओर इंगित करते हुए पुल के भार क्षमता को याद दिलाया है और कहा है कि दर्री ब्रिज का पुल ध्वस्त अगर हो जाये तो शहर में तबाही मच सकती है।
बता दें कि दर्री ब्रिज के ऊपर बने पुल पुराना व जर्जर हो चुका है ।इसे लेकर आम आदमी पार्टी ने दर्री बरॉज की खस्ताहाल सड़क से भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाने मांग पहले की थी । इसके पूर्व में वैकल्पिक मार्ग तय किया गया था।लेकिन इसके 5 दिन बाद ही इस प्रतिबंधात्मक आदेश को अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर भारी वाहनों की आवाजाही को हरी झंडी दे दी गई।खस्ताहाल सड़क से भारी वाहनों की आवाजाही से दुर्घटना की आंशका बनी है। प्रशासन ने दर्री के हसदेव बॅराज पुल से 20 टन से अधिक वजन के खाली या लोडेड भारी वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया था। यह निर्णय नगर निगम आयुक्त, जिला परिवहन अधिकारी और डीएसपी यातायात की ओर से संयुक्त निरीक्षण रिपोर्ट और हसदेव बॅराज के ईई के तकनीकी प्रतिवेदन पर लिया गया था पर अब फिर भरी वाहनों की लम्बी गाड़िया रोज फर्राटे भर रही है। इसे लेकर आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता विशाल केलकर के नेतृत्व में तख्ती लेकर प्रशासन के आदेश पर ब्यंग कसा जा रहा है।

आम आदमी पार्टी के तख्ती में लिखा है प्रसाशन को सेट करो और कुछ भी करो ?

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments