कोरबा। आम आदमी पार्टी ने संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए 21 ब्लॉक अध्यक्षो की नियक्ति की है। पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ताओ को नई जिम्मेदारी मिलने से संगठन ने नई ऊर्जा का संचार होगा।
बता दें कि आम आदमी पार्टी छतीसगढ़ के द्वारा लोकसभा अध्यक्ष एंव लोकसभा सचिव के बाद छत्तीसगढ़ मे 455 ब्लाक अध्यक्षों कि घोषणा की है। दिल्ली के बुराड़ी विधायक एवं प्रदेश प्रभारी संजीव झा के दिशा निर्देश पर राज्य में पार्टी अपना संगठित ढांचा तैयार की जा रही है। इस कड़ी में जिला अध्यक्ष चंद्रकांत डिक्सेना एवं जिला सचिव गौरव यादव के द्वारा कोरबा के चारों विधानसभा कोरबा,रामपुर,कटघोरा,पाली तानाखार मे मे भी 21 ब्लाक अध्यक्षों कि नियुक्ति की गई है। जिसमें प्रत्येक विधानसभा को पांच ब्लाक मे विभाजित किया गया है। नव नियुक्त सभी को अपने विधानसभा के ब्लाक अध्यक्ष नियुक्त किये गये है। पार्टी ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारी गण को बधाई और उज्जवल भविष्य की कामना की है।
इन्हें बनाया गया ब्लाक अध्यक्ष
कोरबा विधानसभा से बालको- सपन सिंह बहादुर,कोरबा-कन्हैया लाल राठौर,
एन.टी.पी.सी.-अमित उपाध्याय,एस.ई.सी.एल-बिजय साहू,
कुसमुंडा-सतीश चंद्रा रामपुर विधानसभा से – रामदुलारी ,दिलेश कुमार,ठाकुर राम कंवर,रमेश कुमार मिरी, दया राम
कटघोरा विधानसभा से-डाॅ सपुरन दास महंत ,दीपक तंवर ,राकेश कश्यप,हसनैन अंसारी,सहेन्द्र दास महंत
पाली तानखार से-बिरिज लाल मार्को,लक्ष्मी प्रसाद,विदयाराज,शेरसिंह,भोला राम सोनवानी,भरत यादव