मेरठ। Accident: उत्तरप्रदेश के मेरठ शहर में शुक्रवार को एक कोल्ड स्टोरेज में बॉयलर फट जाने से 4 लोगों की मौत हो गई वहीं 50 से ज्यादा मजदूर घायल हुए हैं। हादसा मेरठ जनपद के दौराला क्षेत्र में हुआ।
Accident: बताया गया कि कोल्ड स्टोरेज में बॉयलर से गैस रिसाव होने से ब्लास्ट हुआ। ब्लास्ट इतने तेज थी कि पूरी छत ही उड़ गई। 2-3 जेसीबी मौके पर बुलाई गई है, जो मलबे को हटाकर दबे हुए मजदूरों को बाहर निकालने में लगी है।
Accident: बताया जा रहा है कि निमोनिया गैस का रिसाव पूरे कोल्ड स्टोर में हो गया। गैस की चपेट में आने से 50 मजदूर बेहोश हो गए इसकी जानकारी लगते ही आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। वहीं बेहोश हुए मजदूरों को अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा हैं। इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है।