Accident In Highway : गरियाबंद देवभोग मार्ग पर बस पेड़ से टकराई, कई यात्रियों के घायल होने की खबर

310

Accident In Highway : नेशनल हाईवे 130 – सी मैनपुर देवभोग मार्ग में आज बुधवार को सुबह 10 बजे देवभोग से मैनपुर की तरफ आ रही बस पेड़ से टकरा गई जिससे बस में सवार कई यात्रि घायल हो गए हैं। नेशनल हाईवे मार्ग में भारी भीड़ लगने के कारण जाम की स्थिति निर्मित हो गई है।

मिली जानकारी के अनुसार बस देवभोग से सवारी लेकर मैनपुर गरियाबंद की तरफ आ रही थी कि मैनपुर से 12 किलोमीटर दूर देवभोग सड़क में राजापड़ाव के आगे बस पेड़ से जा टकराया और कई लोग घायल हो गए हैं। समाचार लिखे जाने तक सड़क जाम है।