Accident In Jagdalpur : विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम से लौट रही पिकअप पलटी, 32 लोग घायल

0
223

जगदलपुर। Accident In Jagdalpur : विश्व आदिवासी दिवस के चलते अलग-अलग गांव से सैकड़ों आदिवासी समाज के लोग जगदलपुर में होने वाले आयोजन में शामिल होने के लिए आए हुए थे। कार्यक्रम के समापन के बाद अपने-अपने वाहन में सवार होकर सभी अपने घर जा रहे थे। परपा थाना क्षेत्र के पंडरीपानी मोड़ पर अचानक चालक का नियंत्रण बिगड़ने से एक पिकअप पलट गई। हादसे में 32 लोग घायल हो गए।

परपा थाना प्रभारी धनजय सिन्हा ने बताया कि वाहन में करीब 40 से ज्यादा लोग सवार थे। वहीं, लगभग 32 लोग घायल हुए हैं। सभी को इलाज के लिए मेकाज में भर्ती कराया गया है। वहीं, एक घायल को रायपुर रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि वाहन में आदिवासी समाज के लोग बैठे हुए थे। घटनास्थल से वाहन को हटाने के साथ ही जाम को हटाया गया है।