बिलासपुर। Accident News : जिले में तेज रफ्तार कार की टक्कर से आठवीं की छात्रा की मौत हो गई। वह अपनी सहेली के साथ राशन दुकान से खाली बोरी लेकर लौट रही थी। तभी पीछे से आ रही एसयूवी ने उसे चपेट में ले लिया और ठोकर मार दी, जिससे छात्रा 10 फीट दूर जा गिरी। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे से गुस्साए लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर चक्काजाम कर दिया। करीब दो घंटे बाद पुलिस अफसरों ने मामला शांत कराया। घटना सीपत थाना क्षेत्र की है।
बिलासपुर-बलौदा मार्ग स्थित ग्राम गुड़ी में गुरुवार की सुबह करीब 10.30 बजे गांव के ही 14 साल की लड़की विमला उर्फ सिमरन रात्रे पिता प्रमोद रात्रे अपनी सहेली विद्या रात्रे के साथ उचित मूल्य की दुकान गई थी। वह आठवीं कक्षा की छात्रा थी। सुबह करीब 11 बजे दोनों दुकान से खाली बोरी लेकर घर लौट रहीं थीं। दोनों सड़क किनारे चल रहीं थीं। उसी समय पीछे से तेज रफ्तार अनियंत्रित एसयूवी कार ने सिमरन को जोरदार टक्कर मार दी, जिसके बाद सिमरन सड़क से दूर जा गिरी। इस नजारे को देखकर विद्या चिल्ला उठी। उसकी नजर सिमरन पर गई तो वह सड़क से दूर पड़ी थी और उसकी मौत हो गई थी।
शरीर में खरोच तक नहीं, अंदरूनी चोट से मौत
इस हादसे के बाद वहां आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। इस हादसे को देखकर उन्हें लगा कि सिमरन की हालत क्षत विक्षत हो गई होगी। लेकिन, जब पास गए तो उसके शरीर में खरोच तक के निशान नहीं थे। वह बेहोश थी और उसकी मौत हो चुकी थी। बताया जा रहा है कि अंदरूनी चोट लगने की वजह से उसकी मौत हुई है।
गुस्साए लोगों ने किया चक्काजाम
इस घटना के बाद ड्राइवर ने गाड़ी रोके बिना ही वहां से फरार हो गया, जिसके बाद लोगों को गुस्सा भड़क गया। नाराज लोगों ने बिलासपुर-बलौदा मार्ग में चक्काजाम कर दिया, जिसके चलते भीषण गर्मी में वाहनों की कतार लगी रही और लोग हलाकान होते रहे। इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के साथ ही राजस्व विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गई। भीड़ आरोपी चालक और लड़की के परिवार वालों को मुआवजा देने की मांग करते रहे। इस बीच पुलिस ने उन्हें समझाइश दी। लेकिन, भीड़ शांत नहीं हुई। तहसीलदार ने तत्कालिक सहायता राशि दी, तब जाकर मामला शांत हुआ और चक्काजाम समाप्त हुआ। इस घटना के चलते दो घंटे तक जाम रहा। चक्काजाम खत्म होने के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली।