कासगंज यूपी। Accident: उत्तर प्रदेश के कासगंज में शनिवार को गंगा स्नान के लिए जा रहे श्रद्धालु से भरी ट्रैक्टर- ट्राली के तालाब में पलटने से 15 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में 8 महिलाएं और 7 बच्चे शामिल हैं।
बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त ट्रॉली में 40 लोग सवार थे। डीएम ने राजीव अग्रवाल ने बताया कि, मौके पर जेसीबी से रेस्क्यू ऑपरेशन किया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने मदद पहुंचाई घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सभी लोग एटा के जैथरा के रहने वाले हैं। चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों ने तालाब में लोगों को खींचकर बाहर निकाला। इसी बीच किसी ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद एंबुलेंस और पुलिस मौके पर पहुंची। बेहोश हुए लोगों को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल ले जाया गया।
हादसा रियावगंज पटियाली मार्ग पर गढ़ी गांव के पास हुआ, यहां माघी पूर्णिमा पर ट्रैक्टर ट्रॉली के कासगंज स्थित कादरगंज गंगा घाट पर स्नान करने जा रहे थे। चीखने – चिल्लाने की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और लोगों की मदद की।