Korba: SP का कड़ा संदेश ,रात में 10 बजे के बाद बजाया DJ तो आ जाएगी पुलिस..थानो में डीजे ऑपरेटरों की लगी क्लास…

0
190
Korba: SP का कड़ा संदेश ,रात में 10 बजे के बाद बजाया DJ तो आ जाएगी पुलिस..थानो में डीजे ऑपरेटरों की लगी क्लास...
Korba: SP का कड़ा संदेश ,रात में 10 बजे के बाद बजाया DJ तो आ जाएगी पुलिस..थानो में डीजे ऑपरेटरों की लगी क्लास...

कोरबा। पुलिस कप्तान सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर शनिवार को जिले के विभिन्न थाना-चैकियों में डीजे संचालकों की बैठक बुलाई गई थी। पुलिस ने उन्हें उच्च न्यायालय बिलासपुर से जारी निर्देशों को पालन करने एवं बोर्ड परीक्षाओं को मद्देनजर शोर न मचाने की समझाइश दी। एसपी श्री तिवारी के मार्गदर्शन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा व कटघोरा ASP नेहा वर्मा के सुपरविजन में जिले के सभी राजपत्रित अधिकारियों ने ध्वनि प्रदूषण की रोकथाम और छात्र-छात्राओं की परीक्षाओं के मद्देनजर डीजे संचालकों को फिलहाल तेज आवाज में ध्वनि उपकरण न बजाने व शोर न मचाने की समझाइश दी। इस बैठक में थाना प्रभारी के साथ कार्यपालिक दंडाधिकारी भी उपस्थित रहे।

डीजे साउंड में साउंड लिमिटर लगाने के निर्देश

बैठक में डीजे संचालकों को डीजे साउंड में साउंड लिमिटर का उपयोग करना सुनिश्चित करने के लिए भी कहा। इसके साथ ही प्रयोग किए जा रहे वाहन में सिस्टम लगाकर विस्तार मोडिफाइड न करने, साउंड सिस्टम का उपयोग किए जाने के लिए समय पर विशेष ध्यान दिए जाने और रात 10 बजे के बाद इनका इस्तेमाल पर पाबंदी भी लगाई गई। एसडीएम न्यायालय से अनुमति प्राप्त किए गए कार्यक्रम में ही डीजे का संचालन करने की हिदायत दी गई है। अन्यथा डीजे संचालकों के विरुद्ध कोलाहल अधिनियम के तहत् कार्यवाही किए जाने की चेतावनी भी दी गई है।