Agni-5 missile successful test: तवांग विवाद के बीच भारत की अग्नि-5 मिसाइल का सफल टेस्ट, पलक झपकते ही टारगेट को किया हिट

170

नई दिल्ली/अब्दुल कलाम द्वीप। Agni-5 missile successful test: भारत के डीआरडीओ ने बुधवार शाम को ओडिशा के अब्दुल कलाम द्वीप से पांच हज़ार किलोमीटर की दूरी तय करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-5 का सफल परीक्षण किया।

Agni-5 missile successful test: मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक परीक्षण नाइट ऑपरेशन मोड में किया गया। इस दौरान मिसाइल की दिशा और गति तय मानकों पर थी और ये पंद्रह मिनट के भीतर ही अपने लक्ष्य को भेदने में कामयाब रही।

पांच हज़ार किलोमीटर की रेंज

Agni-5 missile successful test: बता दें कि पांच हज़ार किलोमीटर की रेंज वाली ये मिसाइल किसी इंटरकांटिनेंटल (अंतर-महाद्वीपीय) मिसाइल की क़रीब है जिनकी रेंज कम से कम 5500 किलोमीटर होती है। भारत और चीन के बीच जारी तनाव के मद्देनज़र रक्षा विशेषज्ञ इस मिसाइल टेस्ट को अहम घटनाक्रम के रूप में देख रहे हैं।