AI Misuse in Triple IT Raipur: छात्र ने 36 छात्राओं की तस्वीरों से बनाए अश्लील वीडियो

16

The Duniyadari: रायपुर। नवा रायपुर स्थित भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (ट्रिपल आईटी) से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग के तृतीय वर्ष के एक छात्र ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) तकनीक का दुरुपयोग करते हुए अपनी ही कक्षा की 36 छात्राओं की फर्जी अश्लील तस्वीरें और वीडियो बना डाले।

मामले का खुलासा तब हुआ जब कुछ छात्राओं को इसकी भनक लगी और उन्होंने संस्थान प्रशासन से शिकायत की। शिकायत मिलते ही संस्थान प्रबंधन ने तत्परता दिखाते हुए छात्र के हॉस्टल रूम की तलाशी ली। इस दौरान उसके मोबाइल, लैपटॉप और पेन ड्राइव जब्त किए गए, जिनमें फर्जी कंटेंट के कई डिजिटल साक्ष्य मिले। जांच में आरोप सही पाए जाने पर छात्र को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर परिसर छोड़ने का निर्देश दिया गया।

संस्थान के निदेशक डॉ. ओमप्रकाश व्यास ने बताया कि यह अत्यंत गंभीर और संवेदनशील मामला है। एक विशेष महिला स्टाफ कमेटी गठित की गई है जो तकनीकी जांच के साथ यह भी देखेगी कि फर्जी कंटेंट कहीं साझा तो नहीं किया गया।

इधर, छात्राओं में भय और चिंता का माहौल है। उनका कहना है कि उन्हें आशंका है कि छात्र ने यह फेक सामग्री किसी और को भेजी होगी या किसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड कर दी होगी।

फिलहाल संस्थान प्रशासन ने जांच पूरी होने तक पूरे प्रकरण को गोपनीय रखा है। तकनीकी टीम यह पता लगाने में जुटी है कि एआई टूल का उपयोग किस सॉफ्टवेयर या वेबसाइट के जरिए किया गया और क्या डेटा किसी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर अपलोड हुआ है।