Accident:कवर्धा में एक और हादसा,कुकदूर के पास खाई में गिरी फार्च्यूनर

0
98

कवर्धा। Accident: अयोध्या से आ रही फार्च्यूनर गाड़ी नीचे हनुमंत खोल कुकदूर के पास खाई में गिरी जिसमें चार लोग फंसे हुए थे। घायलों को कुकदूर संजीवनी 108 के ईएमटी ओमप्रकाश चंद्रवंशी और पायलट रामचंद धुर्वे ने तत्काल मरीज को कुकदूर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Accident: घायल मरीजों में सुकमा जिला निवासी रामलाल गुप्ता, गीता गुप्ता, सकुंतला गुप्ता, रचना गुप्ता शामिल हैं। घायलों को 108 संजीवनी एक्सप्रेस द्वारा घटनास्थल से सामुदायिक अस्पताल कुकदूर लाया गया फिर वहां से जिला अस्पताल रेफर किया गया। हादसे में गंभीर रूप से एक मरीज को आंबेडकर अस्पताल रायपुर रेफर किया जा रहा है।