Artist Arrested: 50-year-old victim accused 53-year-old orchestra artist of rape… know the whole matter
Artist Arrested

दुर्ग। Artist Arrested : दुर्ग पुलिस ने एक आर्केस्ट्रा आर्टिस्ट को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आर्टिस्ट पर एक गायिका को शादी का झांसा देकर उसके साथ दैहिक शोषण करने का आरोप लगा है। मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। घटना नेवई थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के मुताबिक, ब्लाक तालपुरी कालोनी की रहने वाली 50 वर्षीय महिला की शिकायत पर अवधपुरी रिसाली निवासी रमेश श्रीवास्तव (53) के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है पीड़िता और आरोपी दोनों तलाकशुदा हैं। दोनों एक ही स्कूल में पढ़ते थे। छह साल पहले सभी भूतपूर्व छात्रों का मैत्री गार्डन में एक मिलन समारोह हुआ था। जहां पर पीड़िता और आरोपी की मुलाकात हुई थी। पीड़िता अपने पति से अलग रहती थी। जिसका फायदा उठाकर आरोपी ने उससे नजदीकियां बढ़ाई। पीड़िता और आरोपी दोनो आर्केस्ट्रा में गाना गाते है।

आरोपी रमेश श्रीवास्तव ने मई 2019 की रात पीड़िता (Artist Arrested) को अपने घर ले गया और उससे साथ दुष्कर्म किया। आरोपी ने पीड़िता को शादी का झांसा देकर उसका दैहिक शोषण शुरू कर दिया पीड़िता ने जब आरोपी से शादी करने का दबाव बनाया तो आरोपी ने 25 फरवरी को उसे राधिका नगर के शनि मंदिर ले गया और आरोपी ने शादी करने से इंकार कर पीड़िता को मंदिर के पास ही छोड़कर फरार हो गया जिसके बाद पीड़िता ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कर और पुलिस ने मामला देजनकर आरोपी आर्केस्ट्रा गायक रमेश श्रीवास्तव को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है।