IPS Breaking: Chhattisgarh got 6 new IPS…see jumbo list
IPS Breaking

रायपुर। IPS Breaking : 2021 बैच के IPS अफसरों को कैडर अलोकेशन हो गया है। छत्तीसगढ़ के इशु अग्रवाल को छत्तीसगढ़ का होम कैडर मिला है, वहीं 376वीं रैंक हर्षित मेहर को भी होम कैडर मिला है।

अन्य आईपीएस की बात करें तो 228वीं रैक मध्य प्रदेश के मयंक मिश्रा को छत्तीसगढ़ कैडर मिला है। उसी तरह से 354वीं रैंक यूपी के विमल कुमार पाठक को छत्तीसगढ़, 377वीं रैंक राजस्थान के राहुल बंसल को छत्तीसगढ़ और कर्नाटक की तहसीनबान दवादी को छत्तीसगगढ़ कैड मिला है।