ARTO Suspended : क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय में पदस्थ इस अधिकारी को किया निलंबित…बिना सूचना दिए गई थी विदेश यात्रा पर

0
247

भोपाल। ARTO Suspended : क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय में पदस्थ ARTO अनपा खान पर एक बार फिर से कार्रवाई की गई है। अनपा खान बिना सूचना दिए 13 दिन की विदेश यात्रा पर गई थी। इस मामले में कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया गया है। वहीं संजय तिवारी को दोबारा से आरटीओ भोपाल का प्रभार सौंप दिया गया है। बता दें कि, अनपा खान पर तीन माह में यह दूसरी कार्रवाई है।

बिना सूचना दिए विदेश यात्रा पर जानें के मामले में हाई कोर्ट के आदेश के आधार पर विभागीय जांच चल रही है। अनपा 21 दिसंबर 2022 से 2 जनवरी 2023 तक सऊदी अरब गईं। जांच में सामने आया कि आवेदन लौटने के बाद 23 जनवरी को बैक डेट पर दिया था। इतना ही नहीं, जांच के दौरान अनपा ने अपनी गलती भी स्वयं स्वीकार की थी।

इसके चलते उन्हें गंभीर अनुशासनहीनता के कारण मप्र सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 9 (1) के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया (ARTO Suspended) गया है।