The duniyadari ..दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल CBI की 3 दिन की न्यायिक हिरासत में हैं. मंगलवार को CBI ने दिल्ली आबकारी नीति मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में तिहाड़ जेल में उनसे पूछताछ की थी. फिर अगले दिन राउज एवेन्यू कोर्ट में उनकी पेशी हुई और वेकेशन बेंच के जज अमिताभ रावत ने CBI को 3 दिन की कस्टडी की अनुमति दे दी. साथ ही कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को भी कुछ रियायतें दी ……CM केजरीवाल ने कोर्ट से खाने-पीने और पत्नी से मुलाकात को लेकर कुछ रियायतें मांगी थीं. इस पर जस्टिस अमिताभ रावत ने उन्हें 5 चीजों की छूट दे दी. इसमें घर का खाना, पत्नी सुनीता केजरीवाल और वकील से हर रोज मुलाकात और श्रीमद्भगवद गीता उपलब्ध कराए जाने समेत 5 चीजों की रियायत दी गई थी.
•जेल में अरविंद केजरीवाल को किन चीजों की मिली रियायत |
•जेल में अपनी दवाएं ले सकते हैं
•जेल में घर से लाया हुआ खाना खा सकते हैं
•केजरीवाल हर दिन अपनी पत्नी और वकील से 1 घंटे के लिए मिल सकत हैं
•जेल में श्रीमद्भगवद गीता उपलब्ध कराए जाने की अनुमति दी गई|
••रोज भगवद गीता पढ़ते हैं अरविंद केजरीवाल••
अरविंद केजरीवाल ने कोर्ट से अनुरोध किया कि वह रोज रात को श्रीमद्भगवद गीता पढ़कर सोते हैं इसलिए उन्हें जेल में भगवद गीता उपलब्ध कराई जाए . राउज एवेन्यू कोर्ट ने केजरीवाल को गीता मुहैया कराए जाने का आदेश दिया. अब मामले की सुनवाई 29 जून को होनी है.