Arvind Kejriwal: समन को बार-बार अनदेखा करने पर केजरीवाल के खिलाफ शिकायत लेकर कोर्ट पहुंची ED, 7 को अगली सुनवाई

163

नई दिल्ली। Arvind Kejriwal: दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा बार-बार भेजे जा रहे समन और उसे अनदेखा करना दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ा सकता है। ईडी ने शनिवार को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।

Arvind Kejriwal: बता दें कि ईडी ने दिल्ली शराब नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अरविंद केजरीवाल को पांच बार समन जारी किए हैं। लेकिन, वो एक बार भी ईडी के सामने पेश नहीं हुए हैं। मामले में कोर्ट ने कुछ दलीलें सुनने के बाद बाकी दलीलों को सुनने और विचार करने के लिए 7 फरवरी की तारीख तय की है।