Friday, March 29, 2024
HomeदेशAtiq Murder Case: पुलिस से बचने सामने आई शाइस्ता की सहेली लेडी...

Atiq Murder Case: पुलिस से बचने सामने आई शाइस्ता की सहेली लेडी डॉन मुंडी पासी, देखें Video .. खोला अतीक का ये सीक्रेट राज

प्रयागराज। Atiq Murder Case: माफिया अतीक अहमद मर्डर केस की गुत्थी उनकी बेगम शाइस्ता परवीन के पुलिस को चकमा देकर फरार हो जाने से और उलझ गई हैं। अतीक अहमद की पत्नी फरार है और उसकी तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। इस बीच शाइस्ता की करीबी लेडी डॉन मुंडी पासी ने पुलिस से बचने के लिए सामने आकर सफाई दी है कि उसका शाइस्ता से कोई लेना देना नहीं है।

Atiq Murder Case: बता दें कि माफिया अतीक अहमद और उसके भाई के हत्या के बाद शाइस्ता परवीन की तलाश में पुलिस सरगर्मी से जुटी हुई है। शाइस्ता को लेकर कई जगहों पर दबिश दी गई लेकिन कहीं भी उसका पता नहीं लगा।

इस बीच रिपोर्टस में दावा किया जा रहा है कि शाइस्ता की मुश्किल की इस घड़ी में लेडी डॉन मुंडी पासी उनकी मदद कर रही है। हालांकि मुंडी पासी ने इससे इंकार किया है। उसने कहा कि उमेश पाल हत्याकांड में उसे फर्जी फंसाया जा रहा है।

धूमनगंज थाने में हिस्ट्रीशीटर रही है मुंडी पासी

मुंडी के द्वारा जानकारी दी गई कि उनका शाइस्ता से कोई भी लेना देना नहीं है। उसने मुझे चुनाव के बहाने से पास में बुलाया था। मुंडी पासी ने कहा कि अतीक ने मेरे भाई की हत्या की थी। वहीं इस बीच पुलिस सूत्रों के द्वारा यह भी दावा किया जा रहा है कि शाइस्ता कुछ दिन पहले भी प्रयागराज में मौजूद थी। हालांकि वह भीड़ और बुर्का पहने महिलाओं का फायदा उठाकर वहां से भाग गई।

बता दें कि मुंडी पासी लेडी डॉन के तौर पर जानी जाती हैं। वह धूमनगंज थाने में हिस्ट्रीशीटर रही है। उमेश पाल हत्याकांड को लेकर भी उसकी भूमिका सामने आ रही है। बीते दिनों अतीक की पत्नी शाइस्ता के साथ साबिर के अलावा बली पंडित को भी देखा गया था। उमेश पाल हत्याकांड में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर साबिर की पहचान राइफल से गोलिया बरसाने वाले शख्स के तौर पर हुई और पुलिस ने उसे चिन्हित किया।

लेडी डॉन मुंडी पासी पर दर्ज हैं कई संगीन केस

मुंडी पासी पर धूमनगंज थाने में हत्या, रंगदारी मांगने समेत कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज है। वह किसी के भी मकान बेचने और जमीन खरीदने जैसे मामलों में रंगदारी वसूलती है। साल 2009 में मुंडी पासी पर यह भी आरोप लगा था कि उसने एक व्यक्ति का मकान दबाव डालकर बेचवा दिया था। मकान बेचने के बाद जो कीमत मिली उसे भी आतंकित करके लूट लिया गया था।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments