ATM टेंपरिंग कर ग्राहकों के पैसे चुराने वाला नागपुर से गिरफ्तार

10

The Duniyadari: रायपुर- रायपुर पुलिस की एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और आमानाका थाना की संयुक्त कार्रवाई में ATM मशीनों को टेंपर कर ग्राहकों की रकम चुराने वाले अंतरराज्यीय ठग विश्वजीत सोमकुंवर को नागपुर (महाराष्ट्र) से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने यू-ट्यूब से टेंपरिंग की तकनीक सीखकर कई बैंकों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।

IDBI बैंक टाटीबंध से शुरू हुआ मामला
थाना आमानाका क्षेत्र स्थित IDBI बैंक, टाटीबंध में 23 जून को ATM मशीन से पैसे निकालने पर असफल ट्रांजैक्शन और खाते से राशि कटने की शिकायतें आने लगी थीं। शाखा प्रबंधक अमृता मिढा ने जब CCTV फुटेज खंगाले तो एक अज्ञात व्यक्ति ATM मशीन में छेड़छाड़ करते हुए नजर आया।

पेशेवर तरीका: ATM में काली पट्टी लगाकर पैसे फंसाता था

पुलिस जांच में सामने आया कि विश्वजीत सोमकुंवर, ATM मशीन के मनी डिस्पेंसर स्लॉट पर काली पट्टी लगा देता था। ग्राहक पैसे निकालते समय रकम मशीन में ही फंस जाती और बाहर नहीं आती। जब ग्राहक वहां से चले जाते, आरोपी मौका देखकर पैसे निकाल लेता था।

पहले भी कई बैंकों में कर चुका है वारदात
पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह पहले रायपुर के पंडरी स्थित यूनियन बैंक, आमानाका स्थित बैंक ऑफ इंडिया, और आजाद चौक स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया सहित नागपुर में भी इसी तरह की घटनाएं कर चुका है।

जप्त सामान और कानूनी कार्रवाई
आरोपी के पास से पुलिस ने 3 ATM मशीन पार्ट्स, 9 काली पट्टियां, 8 रेडियम पट्टियां, 1 मोबाइल फोन, कैंची, बेलना और बैग बरामद किया है। थाना आमानाका में आरोपी पर अपराध क्रमांक 208/25 के तहत धारा 331(1), 305(ई) BNS के तहत अपराध दर्ज किया गया है।

पुलिस टीम की महत्वपूर्ण भूमिका
इस सफल कार्रवाई में निरीक्षक परेश कुमार पाण्डेय, थाना प्रभारी सुनील दास, उनि सतीश पुरिया, सउनि फूलचंद भगत, प्र.आर. मार्तण्ड सिंह, और अन्य पुलिसकर्मियों ने अहम भूमिका निभाई।

रायपुर पुलिस ने जनता से अपील की है कि ATM से पैसे निकालते समय सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना पुलिस को दें।