Babu Jandel Birthday : इस MLA का एक और कारनामा जिसने बटोरीं सुर्खियां…गले में जिंदा सांप डाल बोले…?

0
219

श्योपुर। Babu Jandel Birthday : अपने अजीबो-गरीब बयान और प्रदर्शनों को लेकर आए दिन सुर्खियों में रहने वाले मध्यप्रदेश की श्योपुर विधानसभा से कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार विधायक ने अपने जन्मदिन के मौके पर गले में माला की जगह काला सांप पहनकर समर्थकों की शुभकामनाएं लीं। विधायक के अनोखे कारनामे का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

दरअसल, शुक्रवार को बाबू जंडेल का जन्मदिन था। उनके निवास में बनी विधायक कुटी पर शुभकामनाएं देने वाले समर्थकों का तांता लगा हुआ था। तभी एक सपेरा काले सांप को लेकर वहां पहुंच गया, जिसे देखकर कांग्रेस विधायक ने उसका सांप पिटारे से बाहर निकाल लिया और फिर उसे अपनी गले में डाल लिया।

वीडियो में देखा गया कि, किस तरह विधायक ने जन्मदिन के अवसर पर मालाओं की बजाए एक काला सांप अपने गले में डाल रखा है और बड़े आराम से सांप से डरे बगैर लोगों के बीच बैठकर उनसे बधाई ले रहे हैं। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसे लेकर लोगों में खासी चर्चा हैं। कोई उन्हें शिवभक्त बता रहा है, तो कोई उन्हें सपेरा कह रहा है।

विधायक बाबू जंडेल का कहना है, मैं सादगी से अपना जन्मदिन मनाता हूं। लोगो की सेवा और जीव-जंतुओं से प्रेम करता हूं।आज जन्मदिन के अवसर पर मैंने भगवान शिव के गण को गले में धारण कर लिया। सर्प तो मेरे मित्र समान हैं।

यहां बता दें कि विधायक जंडेल आए दिन अजीब बयानबाजी और प्रदर्शनों को लेकर राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बने रहते हैं। वे पिछले दिनों बाढ़ के मुद्दे को लेकर विधानसभा में कुर्ता फाड़ प्रदर्शन कर चुके हैं, तो कई दफा बिजली के पोल पर चढ़कर बिजली सप्लाई चालू कर सुर्खिया बटोर चुके हैं।

जंडेल धार्मिक-सांस्कृतिक कार्यक्रमों में कभी गायक, तो कभी ठुमके लगाकर अपनी अनूठी छाप भी छोड़ते रहते हैं। पिछले दिनों भी उन्होंने बारिश की मनोकामना को लेकर गधे पर बैठाकर शहर (Babu Jandel Birthday) में जुलूस निकालने की अजीब ख़्वाहिश जाहिर कर लोगों को चौंका दिया था।