Earthquake in Morocco: Powerful earthquake hits Morocco… 300 dead, hundreds injured
Earthquake in Morocco

मोरक्को। Earthquake in Morocco : मोरक्को में शुक्रवार 8 सितबंर देर रात शक्तिशाली भूकंप के झटके महसूस किए गए। धरती के कंपन से कम से कम 296 लोगों की मौत हो गई। एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार देश के आंतरिक मंत्रालय के कहा कि ‘भूकंप की तीव्रता 6.8 मापी गई है।’

घरों से बाहर आए लोग

जोरदार भूकंप के बाद लोग घबराकर अपने-अपने घर छोड़कर भाग गए। भूकंप के कारण इमारतों को भारी नुकसान पहुंचा है और बिजली की कटौती भी हो गई है। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने कहा कि भूकंप रात 11:11 बजे (2211 GMT) मार्राकेश से 44 मील (71 किलोमीटर) दक्षिण-पश्चिम में 18.5 किलोमीटर की गहराई पर आया। स्पेक्टेटर के मुताबिक, मोरक्को में आए भूकंप से अब तक कम से कम 296 लोगों की मौत हो गई है और 153 लोग घायल (Earthquake in Morocco) हो गए हैं।

  • RO12618-2