प्रतिकात्मक तस्वीर
रायपुर। Raipur Crime News : राजधानी रायपुर में नशे की वजह से वारदातें बढ़ती ही जा रही है। ताजा मामला राजधानी के तेलीबांधा इलाके का है जहां कुछ आरोपियों ने शराब के नशे में बार में जमकर बवाल करने लगे। मामला तेलीबांधा स्थित ऑक्टोपस बार का है जहां बार बंद होने के समय 11 लोगों ने नशे की हालत में ग्लास तोड़कर कर्मचारियों से मारपीट की थी। जब बार के वेटर ने ग्लास तोड़ने से मना किया तो उस पर भी धारदार हथियार से हमला कर दिया।
पीड़ित वेटर की शिकायत पर तेलीबांधा पुलिस ने आरोपी गोलू सहित 10 लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज किया था। जांच कार्रवाई के बाद पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 147,294,323 ताहि का अपराध पंजीबद्व कर विवेचना मे लिया। विवेचना क्रम मे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियो पता तलाश कर आरोपियो को थाना लाकर पूछताछ किया गया। जिसने आरोपियों ने घटना करना स्वीकार कर लिया।
जुर्म कबूलने के बाद अपराध में धारा 148 भादवि और 25,27 आर्म्स एक्ट जोड़ी गई है l इस मामले में अन्य फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।