Reem Shaikh Threatened On Set: रीम शेख हाल ही में सोनी लिव पर प्रीमियर हुई अपनी सीरीज रायसिंघानी वर्सेज रायसिंघानी में दिखाई दी थीं. एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट और करण वाही के साथ इस सीरीज में नजर आईं. प्रीमियर से पहले रीम सोशल मीडिया के जरिए शो के सेट से लगातार फैंस को अपडेट्स दे रही थीं. अब एक्ट्रेस ने अपनी किसी शूटिंग के दौरान का एक किस्सा शेयर किया है जब उन्हें किसी शख्स ने बुरी तरह धमकाया था.
इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए रीम शेख ने कहा, ‘मेरे अलग-अलग झगड़े हुए हैं. जाहिर तौर पर ये एक आदमी की दुनिया है और यह फैक्ट भी कि मैं यंग हूं और मुझे ऐसे लोगों के साथ काम करने का मौका मिला है जो मुझसे बहुत बड़े हैं. मेरे एक सेट पर एक आदमी ने मुझसे कहा कि तुम शुक्रगुजार रहो कि जब तुम उस सेट पर काम कर रही थी और मैंने तुम्हारी जिंदगी अजाब नहीं की. यह बात मुझसे मेरे मुंह पर कही गई.’
‘मैं कई बार इससे गुजरी हूं…’
जब रीम शेख ने यह मामला बताया तो ये सुनकर उनकी को-एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट हैरान रह गईं. जेनिफर गुस्सा हो गईं और उन्होंने रीम को उस आदमी को थप्पड़ मारने की सलाह दी. इसके आगे रीम ने कहा- ‘मैंने उससे सिर्फ इतना पूछा कि उसने ऐसा क्यों सोचा कि मैंने उसे ऐसा करने की पावर दी होगी क्योंकि वह मुझे पे नहीं करने वाला था. मैं कई बार इससे गुजरी हूं, लेकिन मेरे साथ एक बहुत मजबूत शख्स का सपोर्ट भी रहा है और वह हैं मेरे पिता. मैं हमेशा मजबूत होकर लौटी हूं.’
पिता ने हमेशा किया सपोर्ट
रीम बताती हैं कि जब वो छोटी थीं तब से ही उनके पिता ने उन्हें मजबूत बना दिया था. एक्ट्रेस कहती हैं कि अगर कोई भी आदमी उनके साथ खिलवाड़ करने की कोशिश करता है, तो वे उसकी आंखों में आंखें डालकर देखने और उसका जवाब देने की हिम्मत रखती हैं.
इन सीरीयल्स में नजर आईं एक्ट्रेस
बता दें कि रीम शेख ने टीवी के कई पॉपुलर सीरियल्स में काम किया है. वे ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में ‘चिकी’ के कैरेक्टर में नजर आईं थीं. इसके अलावा वे ‘तेरे इश्क में घायल’, ‘फना इश्क में’, ‘तुझसे है राब्ता’ जैसे शो में बतौर लीड कैरेक्टर नजर आ चुकी हैं.