Bhilai News: Car burnt in the middle of the road, due to fear, queues of vehicles started on both sides
Bhilai News

भिलाई। Bhilai News : भिलाई में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब जयंती स्टेडियम के पास शॉर्ट सर्किट से कार में भीषण आग लग गयी। आग में पूरी कार जलकर खाक हो गयी। बीच सड़क पर हुई इस घटना के बाद दोनों तरफ सड़क पर गाड़ी की लंबी जाम लग गयी। स्थानीय लोगों ने तत्काल फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी, जिसके बाद फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक पूरी कार जलकर राख हो चुकी थी।

घटना के बाद कार चालक ने किसी तरह से कूदकर अपनी जान बचायी। ड्राइवर के मुताबिक हाल ही में बैटरी बदला था। आग कैसे लगी, इसकी जानकारी नहीं मिल पायी है, लेकिन आशंका है कि बैटरी हिट होकर स्पार्क कर गयी होगी, जिसकी वजह से आग लग गयी। आग पूरी तरह से जलकर राख हो गयी थी। आग की ऊंची लपटें देखकर लोग काफी सकते में आ गये।

  • RO12618-2