Big Accident : भीषण सड़क हादसा…! एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत

138

हरदोई। Big Accident : बिल्हौर-कटरा राजमार्ग पर एक वाहन के अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराने से एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई।

दुर्गेश कुमार सिंह (एसपी,हरदोई) जांच के आधार पर बताया कि वाहन में कुल चार लोग और एक चार साल का बच्चा था जो की बराकंठ गांव से नयागांव जा रहे थे। लेकिन रास्ते में उनके वाहन ने नियंत्रण खो दिया जिसके बाद वह एक पेड़ से टकरा गया। हादसे के तुरंत बाद सभी घयलों को अस्पताल लाया गया जिसके बाद डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। गौरतलब है कि पुलिस प्रशासन द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है।