Big Accident: Big accident in Kusmunda mine, Munshi was sitting behind the trailer to save himself from the rain, died after getting crushed under the wheel.
Big Accident

कोरबा। Big Accident : एसईसीएल की कुसमुंडा कोल परियोजना में जबरदस्त हादसा हुआ है। ट्रेलर की चपेट में आने से कोल ट्रांसपोर्ट कंपनी में मुंशी का काम करने वाले एक युवक की मौत हो गई। मृतक का नाम विनय कुमार है,जो बारिश से बचने ट्रेलर के पीछे बैठा था। तभी चालक ने वाहन को पीछे किया जिसके नीचे दबने से मुंशी की मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर कोहराम मच गया और सतर्कता चैक पर सहकर्मियों ने चक्काजाम कर दिया।

एसईसीएल की कुसमुंडा कोल परियोजना में उस वक्त तनाव की स्थिती निर्मित हो गई जब ट्रेलर की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। कोल ट्रांसपोर्ट कंपनी में मुंशी के पद पर कार्यरत युवक की मौत होने के बाद सहकर्मी आक्रोशित हो गए और सतर्कता चैक पर चक्काजाम करने के साथ ही प्रदर्शन करना शुरु कर दिया। मृतक क नाम विनय है, जो घुड़देवा का रहने वाला था, बताया जा रहा है कि बारिश से बचने मृतक ट्रेलर के पीछे बैठा था। इसी दौरान चालक ने वाहन को बैक किया और हादसा हो गया। विरोध प्रदर्शन की जानकारी मिलते ही कुसमुंडा थाना प्रभारी केके वर्मा मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाईश देते हुए शव को मौके से उठाकर विकास नगर स्थत मच्र्युरी ले आए। कुसमुंडा प्रबंधन द्वारा मृतक के परिजनों को तत्काल 25 हजार रुपयों की सहायता राशि दी तब जाकर मामला शांत हुआ।

  • RO12618-2