रायगढ़। Big Accident in Kharsia : इस वक़्त की बडी खबर खरसिया विधानसभा क्षेत्र से निकलकर सामने आ रही है। जहां भारी वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार पति पत्नी की मौत हो गई, वहीं दो अन्य घायल हो गए हैं। घटना की सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंच कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम रायगढ़ जिले के खरसिया विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम रानीसागर के पास सड़क दुर्घटना की घटना में बाइक सवार पुसौर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम जतरी निवासी तोरेश पटेल 30 साल उसकी पत्नी बिना पटेल 28 साल निवासी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई वहीं इस दुर्घटना में दो अन्य वेदांसी पिता तोरेश डेढ़ साल, श्रेयांश पटेल 6 साल की घायल होने की जानकारी मिल रही है।
सड़क दुर्घटना की खबर मिलते ही खरसिया पुलिस टीम घटना स्थल पहुंच कर मामले की जांच में जुटते हुए दोनों मृतको के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाते हुए दोनों घायलों को उचित उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां दोनों को उपचार जारी है। इस घटना के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ (Big Accident in Kharsia) टूट पड़ा।