कवर्धा- जिले के लोहारीडीह अग्निकांड के बाद बिगड़ी कानून व्यवस्था को सुधारने राज्य की सरकार ने सख्त कदम उठाया था.
सामान्य प्रशासन विभाग ने जिले के एसपी और चर्चित अफसर डॉ अभिषेक पल्लव को जिले से हटाते हुए पुलिस मुख्यालय भेज दिया था। इसके साथ ही एक अन्य आदेश में जिले के कलेक्टर जन्मेजय महोबे का तबादला भी अन्यत्र कर दिया गया था।
ट्रांसफर आदेश के अनुपालन में नए पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार अग्रवाल ने रविवार को कवर्धा एसपी के तौर पर पदभार ग्रहण कर लिया है। जिला पुलिस मुख्यालय पहुंचने पर आला पुलिस अधिकारियों ने उन्हें अपना परिचय दिया और पुष्पगुच्छ से स्वागत किया।