BIG BREAKING : सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 2 आतंकवादी ढेर, ताबड़तोड़ फायरिंग

0
23

अनंतनाग- जम्मू-कश्मीर में शनिवार सुबह से सेना और आतंकियों के बीच दो अलग-अलग एनकाउंटर जारी है. जहां अनंतनाग में सुरक्षाबलों ने दो दहशतगर्दों को ढेर कर दिया तो वहीं श्रीनगर के खानयार में सुरक्षाबलों ने दो से तीन आतंकियों को घेर लिया है. यहां रुक-रुकर फायरिंग जारी है.

इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें सुरक्षाबल आतंकियों को ठिकानों का पता लगाकर उनकी घेराबंदी करते दिख रहे हैं. वहीं वीडियो में ताबड़तोड़ फायरिंग और धमाकों की आवाज भी आ रही है.

बताया जा रहा है कि खानयार में एक शीर्ष गैर स्थानीय कमांडर सहित 2 से 3 लश्कर आतंकवादियों को सुरक्षाबलों ने घेर लिया है. पुलिस और सीआरपीएफ का संयुक्त अभियान जारी है.