गाजियाबाद– हिन्दू संगठनों ने गाजियाबाद के लोनी इलाके के टीला गांव स्थि शिव मंदिर में रविवार को सर्व समाज की पंचायत की। इसमें साधु-संतों के अलावा दर्जनों गांवों के हजारों लोगों ने हिस्सा लिया। इस पंचायत में खाद्य और पेय पदार्थों में थूक और मूत्र मिलाने वाले लोगों का आर्थिक और सामाजिक बाहिष्कार करने की अपील की गई। लोगों ने स्थानीय विधायक और एसीपी को प्रदेश के मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा।
पंचायत को संबोधित करते हुए स्वामी दीपांकर महाराज ने कहा कि हिन्दू समाज को जात-पात छोड़कर एक होना होगा। सर्व समाज के एक होने का समय आ गया है। साध्वी डॉ. प्राची ने कहा कि हिन्दू समाज की 36 बिरादरियों को एक होना होगा।
उन्होंने कहा कि दूसरे समुदाय के लोग बहन-बेटियों को धोखा देने के लिए हिन्दू नाम रखते हैं, अगर उन्हें हिन्दू नाम इतने ही अच्छे लगते हैं तो वह धर्म बदलकर हिन्दू बन जाएं, हम उन्हें अपना लेंगे। इस दौरान लोनी से भाजपा विधायक नंद किशोर गुर्जर ने भी पंचायत में उपस्थित लोगों को संबोधित किया।
पंचायत ने प्रदेश के मुख्यमंत्री तथा प्रधानमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन स्थानीय विधायक और एसीपी को सौंपा। इसमें आरोपियों की गिरफ्तारी और जनसंख्या नियंत्रण हेतु कानून बनाने की भी मांग की गई। इसके साथ ही ऐसे काम करने वालों के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई करने की अपील की गई। गौरतलब है कि भाषा कि रिपोर्ट के अनुसार, 13 सितंबर को लोनी बॉर्डर थाना पुलिस ने 29 वर्षीय एक जूस विक्रेता को जूस में पेशाब मिलाने के आरोप में गिरफ्तार किया था, जबकि उसके नाबालिग (15) साथी को भी हिरासत में ले लिया गया था। अंकुर विहार क्षेत्र के एसीपी भाष्कर वर्मा ने बताया था कि यह गिरफ्तारी जनता की शिकायत पर की गई है।
उनके मुताबिक लोगों ने शिकायत की थी कि यह जूस विक्रेता आमिर मानव मूत्र मिलाकर ग्राहकों को फलों का जूस परोस रहा था। वर्मा ने कहा कि सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जब उसके जूस के ठेले पर तलाशी ली तो पेशाब से भरी प्लास्टिक की केन बरामद हुई। उनके अनुसार पुलिस ने इस संदर्भ में आमिर से पूछताछ की लेकिन वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका।
पुलिस के मुताबिक, बाद में पूछताछ के दौरान आरोपी जूस विक्रेता आमिर ने बताया कि पेशाब करने के लिए आसपास कोई जगह नहीं थी, इसलिए उसने इसे प्लास्टिक की बोतल में इकट्ठा किया था। पुलिस ने उसकी दलील को सिरे से खारिज कर दिया है।
पुलिस के मुताबिक, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने 13 सितंबर की शाम को आमिर को रंगे हाथों उस समय पकड़ लिया था, जब वह जूस में कथित तौर पर पेशाब मिला रहा था। भास्कर वर्मा ने बताया कि इस हरकत के बारे में सुनकर वहां मौजूद लोग इकट्ठा हो गए और गुस्से में आकर उन्होंने आरोपी आमिर की पिटाई कर दी।
दूसरी ओर इस घटना के बाद लोनी से भाजपा विधायक नंद किशोर ने एक वीडियो जारी किया, जिसमें उन्होंने लोगों से अपील की कि बीमार मानसिकता वाले ऐसे विक्रेताओं से खाद्य सामग्री न खरीदें।