Thursday, April 25, 2024
Homeछत्तीसगढ़BIG BREAKING : रितेश अग्रवाल होंगे चिप्स के नए सीईओ, सरकार ने...

BIG BREAKING : रितेश अग्रवाल होंगे चिप्स के नए सीईओ, सरकार ने जारी किया आदेश, ED की गिरफ्त में आये IAS समीर विश्नोई की हुई छुट्टी

रायपुर : छत्तीसगढ़ में ED की रेड के दौरान गिरफ्त में आए IAS अधिकारी समीर विश्नोई को छत्तीसगढ़ इफोटेक प्रमोशन सोसाइटी-चिप्स के पद से हटा दिया गया है. सामान्य प्रशासन विभाग ने उनकी जगह 2012 बैच के IAS अधिकारी रितेश कुमार अग्रवाल को चिप्स का मुख्य कार्यपालन अधिकारी-CEO नियुक्त कर दिया है. रितेश छत्तीसगढ़ पाठ्य पुस्तक निगम के प्रबंध संचालक हैं. मार्कफेड में भी विश्नोई की जगह नई व्यवस्था की जा रही है.

बता दें कि 2009 बैच के IAS अधिकारी समीर विश्नोई इस साल जनवरी में चिप्स के CEO बनाए गए थे. सितम्बर में उन्हें मार्कफेड के प्रबंध संचालक की अतिरिक्त जिम्मेदारी भी दे दी गई. केंद्र सरकार की जांच एजेंसी ED ने 11 अक्टूबर की सुबह प्रदेश भर में छापा डाला था. यह कार्रवाई समीर विश्नोई के घर और दफ्तर पर भी हुई.तलाशी के दौरान विश्नोई के घर से 47 लाख रुपए नकद और दो करोड़ रुपए से अधिक के गहने बरामद हुए। बाद में एजेंसी ने विश्नोई को गिरफ्तार कर आठ दिन की रिमांड पर ले लिया. उनसे लगातार पूछताछ जारी है. सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह ने चिप्स के CEO पद पर रितेश अग्रवाल की नियुक्ति का आदेश जारी कर दिया है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments