Breaking: कलेक्टर रानू साहू सहित छत्तीसगढ़ में कई अफसर के घर ED की रेड…करीबियों में हड़कंप…

1476

Big Breaking ED Raids: ED raids at many officers’ houses in Chhattisgarh

रायपुर।छत्तीसगढ़ में कई अधिकारी के घर ED की रेड पड़ी है। जानकारी के मुताबिक सुबह 6 बजे रायगढ़ कलेक्टर रानू साहू के यहां 12 से अधिक अधिकारी पहुंचे है। जहां छापेमारी जारी है।

बता दें कि सीएम भूपेश बघेल ने पहले की ED की छापेमारी को लेकर आशंका जताई थी। वही दुर्ग, रायपुर के देवेंद्र नगर में सीए विजय मालू , महासमुंद में अग्नि चंद्राकर और अनुपम नगर रायपुर स्थित (Big Breaking ED Raids) सूर्यकांत तिवारी के ठिकानों पर भी छापेमारी जारी है।