Big Corruption Cases : भ्रष्टाचार के मामले में बड़ी कार्रवाई…इंजीनियर को किया सस्पेंड…देखें आदेश की कॉपी…

365

महासमुंद। Big Corruption Cases : भ्रष्टाचार के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मिशन सब इंजीनियर को सस्पेंड कर दिया है। भ्रष्टाचार और लाखों के अनियमित भुगतान को लेकर यह बड़ी कार्रवाई हुई है।

जल जीवन मिशन महासमुंद के प्रभारी कार्यपालन अधिकारी एसएस धकाते के खिलाफ ये कार्रवाई की है। पंप खरीदी और अनियमित भुगतान के लेकर ये कार्रवाई की गई है। निलंबन अवधि में प्रभारी कार्यपालन अधिकारी को इंद्रावती भवन में अटैच किया (Big Corruption Cases) गया है।