Big News : भरभराकर गिरा जर्जर मकान, मलबे में दबने से बच्ची समेत परिवार के 3 लोगों की मौत, देखें वीडियो…

125

राजस्थान। Big News : राजस्थान से एक दु:खद खबर सामने आई है। यहां के उदयपुर के श्रीनाथ जी मंदिर की हवेली में सोमवार रात एक मकान ढह गया। इस हादसे में एक बच्ची सहित तीन लोगों की मौत हो गई। मकान का ऊपरी हिस्सा ढहकर गिर गया। हादसे में एक 6 साल की बच्ची और एक महिला की मौत हो गई, जबकि रोहित शर्मा घायल हो गया, जिसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि मकान बहुत पुराना और जर्जर हालत में था। रोहित की मौत के बाद एमबी हाॅस्पिटल परिसर में परिचितों और क्षेत्रवासियों ने काफी आक्रोश जताया।

सूचना के तुरंत बाद सिविल डिफेंस और फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची। साथ एसपी भुवन भूषण यादव और नगर निगम उप महापौर पासर सिंघवी सहित पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। आमजन और पुलिस की मदद से दबे हुए परिवार के लोगों को मलबे से बाहर निकाला गया।

क्षेत्रवासियों का कहना था कि कलेक्टर ताराचंद मीणा ने हाॅस्पिटल के आईसीयू में रोहित को शिफ्ट करने के आदेश दिए थे। फिर भी उनके आदेश को नजरअंदाज करते हुए शिफ्ट नहीं किया गया। रोहित की जान बच सकती थी लेकिन हाॅस्पिटल की लापरवाही से रोहित की मौत हो गई।