IPL 2024 को लेकर सामने आई बड़ी खबर, आज हो सकता है पहले लेग के शेड्यूल का ऐलान

0
385
IPL 2024 को लेकर सामने आई बड़ी खबर, आज हो सकता है पहले लेग के शेड्यूल का ऐलान
IPL 2024 को लेकर सामने आई बड़ी खबर, आज हो सकता है पहले लेग के शेड्यूल का ऐलान

न्यूज डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन (IPL 2024) का आगाज 22 मार्च से हो सकता है. IPL 2024 के पहले लेग के शेड्यूल का ऐलान आज शाम 5 बजे हो सकता है. आम चुनाव को देखते हुए अभी IPL 2024 सीजन का आधा शेड्यूल ही बनाया गया है. IPL 2024 के बाकी के शेड्यूल का ऐलान आम चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद किया जा सकता है. आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के अध्यक्ष अरुण धूमल के मुताबिक आम चुनाव के कारण IPL 2024 का शेड्यूल दो फेज में जारी होगा.

22 मार्च से हो सकता है IPL 2024 का आगाज

अरुण धूमल के मुताबिक IPL 2024 की शुरुआत 22 मार्च से चेन्नई में हो सकती है. फिलहाल फाइनल मैच की तारीख तय नहीं है. चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आईपीएल 2024 में डिफेंडिंग चैंपियन के तौर पर उतरेगी. ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स 22 मार्च को IPL 2024 का पहला मैच खेल सकती है. IPL 2024 का फाइनल मैच 26 मई को होने की संभावना है. अगर ऐसा हुआ तो फिर IPL 2024 और टी20 वर्ल्ड कप 2024 टूर्नामेंट के बीच सिर्फ 5 दिनों का ही समय रह जाएगा.

टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 1 जून से

वेस्टइंडीज और अमेरिका की धरती पर 1 जून 2024 से टी20 वर्ल्ड कप का आगाज होगा. टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत का पहला मैच IPL 2024 खत्म होने के नौ दिन बाद 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ होगा. टी20 वर्ल्ड कप 1 जून से शुरू हो रहा है, कुछ खिलाड़ी IPL 2024 के सीजन के बीच में जल्दी विदाई ले सकते हैं. बीसीसीआई का सबसे बड़ा टास्क IPL 2024 को आम चुनावों के साथ कराना और लीग को भारत में ही आयोजित कराना है. बता दें कि आम चुनावों के चलते आईपीएल 2009 सीजन साउथ अफ्रीका में खेला गया था, जबकि आईपीएल 2014 के कुछ मैच आम चुनावों के चलते UAE में हुए थे. हालांकि आईपीएल 2019 का आयोजन आम चुनावों के बावजूद भारत में हुआ था.