Bihar Boat Accident: बिहार में नदी में बोट पलटी, 30 बच्चे नदी में गिरे, 18 अभी भी मीसिंग

0
138

मुजफ्फरपुर।  Bihar Boat Accident : बिहार के मुजफ्फरपुर में बड़ा हादसा हुआ है। यहां एक नदी में बोट पलट गई। इस बोट में 30 बच्चे सवार थे। इसके अलावा बोट चलाने वाले के अलावा कुछ और लोग भी थे। ये वाक्या मुजफ्फरपुर के बेनीबाद ओपी क्षेत्र के भटगामा के मधुरपट्टी में हुआ। 18 बच्चे अभी भी मीसिंग है। 12 बच्चों को बचा लिया गया है। लगातार प्रशासन मौके पर जुटा हुआ है। गौताखोरों की मदद ली जा रही है। खबर लिखे जाने तक रेस्क्यू आपरेशन लगातार जारी है।