Bijapur Naxal attack: A फरसेगढ़ टीआई और सिपाही की जीप को बम से उड़ाने की कोशिश, विस्फोट में बाल.बाल बचे पुलिस अफसर

133
Naxalite Encounter : महाराष्ट्र बार्डर में हुई भीषण मुठभेड़,
Naxalite Encounter : महाराष्ट्र बार्डर में हुई भीषण मुठभेड़,

बीजापुर।Bijapur Naxal attack: A छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में मंगलवार को नक्सलियों ने एंबूश लगा कर पुलिस वाहन को बारूदी विस्फोट से उड़ाने का प्रयास किया। टीआई के शासकीय वाहन में नक्सलियों ने विस्फोट किया। एसपी जितेंद्र यादव ने इस घटना की पुष्टि की है।

 

Bijapur Naxal attack: A जानकारी के अनुसार फरसेगढ़ थाना प्रभारी आकाश मसीह अपने वाहन से बीजापुर जिला मुख्यालय के लिए हुए रवाना थे। सोमनपल्ली और रानीबोदली के बीच गन्नम नाला के पास नक्सलियों ने विस्फोट किया। वाहन में थानेदार के साथ एक आरक्षक भी सवार था। थानेदार और आरक्षक दोनों ही सुरक्षित हैं। वाहन के सामने का हिस्सा विस्फोट की जद में आया। जो क्षतिग्रस्त हो गया है।