राजकोट। Biparjoy storm: बिपरजॉय तूफान की वजह से डूबा कच्छ के रेगिस्तान में स्थित इंडो-पाक का नडाबेट बॉर्डर बाढ के पानी में डूब गया है। गुजरात के तटीय इलाकों में 90-100 किलोमीटर की स्पीड से चल रही तेज हवा से जनजीवन प्रभावित हुआ है।
गुजरात में इंडो-पाक बॉर्डर पर स्थित नडाबेट में रात से ही तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश हो रही है। इससे कच्छ के रेगिस्तान में पहली बार बाढ़ आ गई है। नडाबेट पर्यटन स्थल पर लगे सोलर पैनल गिर गए हैं। यहां अब भी 90-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल रही है। नडाबेट में अब भी रुक-रुककर बारिश हो रही है।
0.राजकोट में तेज हवाओं के साथ बारिश
राजकोट शहर और जिले के गोंडल, जेतपुर, उपलेटा समेत अन्य इलाकों भी देर रात से तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है। इससे कई जगहों पर जलभराव हो गया है। सड़कों पर नदियां बहने जैसा नजारा है। राजकोट शहर के पोपटपारा नाले के उफान पर आने से निचले इलाकों में पानी भर गया है। रेलनगर समेत कई इलाकों का शहर से संपर्क टूट गया है।
0.बनासकांठा में भी भारी बारिश
बनासकांठा के वाव तालुका के कई गांवों में मूसलाधार बारिश से बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। यहां भी तेज हवाओं के चलते कई कच्चे मकानों की छतें उड़ गई हैं। नदियों के उफान पर होने से कई गांवों का बनासकांठा से संपर्क टूट गया है।
#CyclonicStormBiparjoy at 1730 hours IST of today, the 16th June, over Kutch and adjoining Pakistan about 30 km northeast of Dholavira, 190 km west of Deesa and 200 km south-southwest of Barmer. To weaken further into a deep depression around midnight today, the 16th June: India… pic.twitter.com/6Mf720f70c
— ANI (@ANI) June 16, 2023
0. जामनगर के सीदसर गांव का डैम ओवरफ्लो
जामनगर जिले की कई स्थानीय नदियों में बाढ़ आने से सीदसर गांव के पास स्थित उमिया बांध ओवरफ्लो हो गया है। इसके लिए डैम के आसपास अलर्ट जारी किया गया है। सुबह इस डैम का एक गेट खोल दिया गया। इसके बाद उपलेटा तालुका के हरियासन, चरेलिया, खर्चिया, रजपारा, रबारिका और जर गांवों के लोगों को सावधान रहने के निर्देश दिए गए हैं।