कोरबा। BIRTHDAY of CM : रायपुर में एक बार फिर ईडी की धमक दिखा हैं। दरअसल इस बार ED ने मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा के देवेंद्र नगर स्थित उनके निवास में दबिश दी है। इसके साथ ही सीएम के OSD आशीष वर्मा और मनीष बंछोर के घर पर भी ED की टीम पहुंची है।
वहीं, छत्तीसगढ़ के मुखिया भूपेश बघेल का भी आज जन्मदिन है. इस खुशी के मौके पर जहां सरकार के सभी मंत्री और विधायक जश्न मना रहे हैं, वहीं इस बीच सीएम के करीबियों के घर ED की रेड से वे दुखी हैं। उन्होंने अपने निजी ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट के जरिए न सिर्फ केंद्र पर निशाना साधा बल्कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा कि, आदरणीय प्रधानमंत्री जी एवं श्री अमित शाह जी! मेरे जन्मदिन के दिन आज आपने मेरे राजनीतिक सलाहकार एवं मेरे OSD सहित करीबियों के यहाँ ED भेजकर जो अमूल्य तोहफा दिया है, इसके लिए बहुत आभार।
आदरणीय प्रधानमंत्री जी एवं श्री अमित शाह जी!
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) August 23, 2023
मेरे जन्मदिन के दिन आज आपने मेरे राजनीतिक सलाहकार एवं मेरे OSD सहित करीबियों के यहाँ ED भेजकर जो अमूल्य तोहफा दिया है, इसके लिए बहुत आभार.