न्यूज डेस्क। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक भाजपा नेता गाड़ी खड़ी करने को लेकर हुए विवाद के बाद गालियां बकते नजर आ रहे हैं। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि जब वीडियो बना रहा शख्स उनका नाम पूछता है तो वह कहते हैं, ‘तुम्हारा बाप हूं’। इसी कहासुनी के दौरान जब नेताजी आउट ऑफ़ कंट्रोल हो गए तो एक महिला उन्हें थप्पड़ जड़ देती है।
बीजेपी नेता का वीडियो हो रहा वायरल
मामला लखनऊ का बताया जा रहा है। विवाद गाड़ी खड़ी करने को लेकर शुरू हुआ, गाड़ी पर भाजपा का झंडा लगा हुआ दिखा दे रहा है और अभद्रता कर रहा शख्स बीजेपी नेता, पूर्व पार्षद अतुल दीक्षित बताया जा रहा है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि भाजपा नेता नाम पूछे जाने पर अभद्रता कर रहा है और गालियां बक रहा है। इसके बाद वहां मौजूद एक महिला ने थप्पड़ जड़ दिया, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। बीजेपी नेता की पिटाई करने वाली महिला, वीडियो बना रहे शख्स की पत्नी बताई जा रही है।
ये है सत्ता का दंभ
भाजपा नेता का नाम – अतुल दीक्षित pic.twitter.com/WkcjCyX6aX
— Vivek Rai (@vivekraijourno) September 17, 2023
वायरल वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं
एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘उत्तर प्रदेश में भाजपा का शासन आये हुए अभी सिर्फ सात साल हुए हैं। कुछ दिन और रहने दीजिये फिर देखिए, जितनी बुराई ये कांग्रेस और सपा की करते हैं, सारी इनके अंदर आ जाएगी।’ एक अन्य ने लिखा, ‘इस महिला ने नेताजी को थप्पड़ जड़कर यह साबित कर दिया है कि यह महिला आयोग की अध्यक्ष बनने के लायक है।’