BJP Councilor : भैंस के सिर पर लगाया सीएम का फोटो फिर बीन बजाकर किया प्रदर्शन

0
184
दुर्ग। BJP Councilor : बीजेपी नेता व भिलाई निगम के पार्षद पीयूष मिश्रा ने नंदिनी रोड स्थित शराब की दुकान के खिलाफ अनोखा प्रदर्शन किया। पार्षद ने भैंस के सिर पर सीएम का फोटो लगाया फिर उसके बीन बजाकर किया प्रदर्शन। सड़क पर इस तरह भैंस के आगे बीन बजाने से सड़कों पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।

भैंस के सिर पर सीएम का मुखौटा लगाकर बजाई बीन

दरअसल, इस अनोखे प्रदर्शन (BJP Councilor) को देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में लोग जमा हो गए। पीयूष मिश्रा ने भैंस के सिर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का मुखौटा लगाकर भैंस के आगे बीन बजाकर सोए हुए शासन और प्रशासन को जगाने का प्रयास किया। उन्होंने स्थानीय विधायक और प्रशासन को आड़े हाथों लेते हुए नंदिनी रोड होते हुए छावनी थाने तक भैंस के साथ पैदल मार्च किया और थाने में पुलिस को ज्ञापन सौंपा. प्रर्शनकारियों ने उक्त शराब दुकान को जल्द से जल्द वहां से हटाने और तब तक वहां पर स्थायी रूप से पुलिस तैनात करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि यदि पुलिस प्रशासन हमारी मांगों पर अमल नहीं करता तो अब थाने के सामने बैठकर धरना दिया जायेगा। पार्षद पीयूष मिश्रा ने बताया कि स्थानीय लोगों (BJP Councilor) और व्यवसायियों के साथ नंदिनी रोड शराब दुकान को हटाने के लिए पिछले 86 दिनों से धरना प्रदर्शन जारी है। इस दौरान हमने विभिन्न प्रकार के प्रदर्शन कर अपना विरोध जताया और इस शराब दुकान को यहां से हटाकर किसी अन्यत्र जगह संचालित करने की मांग की जिसके बावजूद आज तक प्रशासन की कान में जूं नहीं रेंगी जिसके चलते आज हमने भैंस के आगे बीन बजाकर सोए हुए प्रशासन को जगाने का प्रयास किया।