मोहला-मानपुर। BJP NETA HATYA : छत्तीसगढ़ के मोहला मानपुर में चुनावी सरगर्मियों के बीच भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या का मामला सामने आया है। भाजपा नेता का नाम बिरझू तारम बताया जा रहा है। घटना मोहला मानपुर के सरखेड़ा गांव की है।घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया।
बताया जा रहा कि भाजपा नेता बिरझू तारम की हत्या घर में घुसकर उन्हें गोली मारकर की गई है। उसे दो से तीन गोलियां मारी गई है। बता दें कि पूर्व में नक्सलियों ने हत्या की चेतावनी दी थी। भाजपा नेता की हत्या के बाद औंधी इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है।