Sunday, September 8, 2024
Home Blog Page 1603

CG:समस्या का नही निकाला हल, तो कलेक्टर जनचौपाल में युवक ने खाया जहर… हालत गंभीर ,अस्पताल में चल रहा उपचार….

0

बलौदा बाजार। जनचौपाल के दौरान एक युवक द्वारा जहर खा लिए जाने के बाद अफरा-तफरी की स्थिति निर्मित हो गई। युवक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसका इलाज जारी है। युवक का नाम रोशन मानिकपुरी बताया गया है, जो बिलाईगढ़ ब्लॉक के गाड़ापाली का रहने वाला है।

जानकारी मिली है कि अपनी समस्या के निराकरण के लिए युवक ने आवेदन किया था, जिसका कोई हल नहीं होने से दुखी युवक ने कलेक्टर के जनदर्शन में जहर खा लिया। युवक द्वारा जहर का सेवन करने की जानकारी मिलते ही आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल लाया गया।

KORBA: रफ्तार का कहर, रेत लोड ट्रैक्टर की चपेट से दो घायल… घायलों का चल रहा उपचार…

0

कोरबा। शहर में रफ्तार का कहर कम होने का नाम नही ले रहा है। आज फिर तेज रफ्तार रेत लोड ट्रेक्टर ने दो लोगो को चपेट में लिया है। हादसे में दो लोगो को चोटें आई है। घायलो को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।

बता दें कि आज मेन रोड रानी धनराज कुंवर हॉस्पिटल के समीप सड़क पार कर दो लोगो को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने चपेट में लिया हैं। ड्राइवर की लापरवाही से हुए हादसे में दो लोग घायल हुए है। आपको बताते चले कि दिन में जिस कदर रेत ट्रैक्टर मुख्य मार्ग पर फर्राटे भर रहे है उससे बड़ी दुर्घटना से इनकार नही किया जा सकता। नौशिखिये ड्रायवरों की रफ्तार के कहर से सड़क पर चलने वाले लोग सकते में है। मजे वाली बात यह कि जो ट्रैक्टर मुख्य मार्ग पर फर्राटे भर रहे ऐसे वाहन चालकों पर कार्रवाई तो दूर उल्टा इन रेत ट्रांसपोर्टरों पर पुलिस मेहरबान है। वही वजह है कि इन ट्रैक्टर चालको के हौसले बुलंद है।

देंखे वीडियो…

 

 

यूक्रेन में फंसे छत्तीसगढ़ के लोगों की मदद के लिए आगे आई भूपेश सरकार…हेल्पलाइन नंबर किए जारी…

0

रायपुर। रुस और यूक्रेन के बीच तनाव बढ़ रहा है, इन हालातों में छत्तीससगढ़ से यूक्रेन पढ़ाई करने अथवा अन्य मकसद से गए नागरिकों और छात्रों के सामने विषम हालात बनने का अंदेशा है। ऐसे लोगों की मदद के लिए राज्य सरकार ने हेल्प लाइन स्थापित कर उनकी मदद के लिए कदम आगे बढ़ाया है ।

राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बताया है कि, छत्तीसगढ़ सरकार ने यूक्रेन में फंसे प्रदेश के नागरिकों और छात्रों की सहायता के लिए छत्तीसगढ़ भवन दिल्ली के लाइजन अधिकारी गणेश मिश्रा को नोडल अधिकारी बनाया गया है।

मुख्यमंत्री के मुताबिक छत्तीसगढ़ सरकार ने किसी भी प्रकार की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए है। फोन नंबर 01146156000 और वहीं मोबाइल नंबर पर 9997060999 पर भी संपर्क किया जा सकता है । वहीं फैक्स नंबर 01146156030 है, जिस पर ब्यौरा दिया जा सकता है।

आधिकारिक तौर पर बताया गया है कि जो लोग यूक्रेन में है अथवा उनके परिजन जो छत्तीसगढ़ में हैं, वे सरकार की ओर से जारी किए गए नंबरों पर संपर्क कर सकते है। जो भी प्रभावित लोग अपनी समस्या से इन नंबरों पर सूचना देंगे उनकी मदद के लिए छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से हर संभव मदद मुहैया कराई जाएगी।

NTPC की पहल से महिलाएं बनेंगी स्वालंम्बी… ग्रामीण महिलाओं को 6 दिवसीय ट्रेंनिग की शुरुवात…

0

कोरबा।एनटीपीसी लिमिटेड सामाजिक कल्याण के हित में निरंतर प्रयास करता आया है। इसी दिशा में एक और सार्थक पहल करते हुए आज एनटीपीसी कोरबा ने समाज के समग्र विकास के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) के लिए 6 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।

बता दें कि 21 फरवरी 2022 से 26 फरवरी 2022 तक तीन गांवों में दो-दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाएगा। ट्रेनिंग कार्यक्रम का उद्घाटन श्रीमती निवेदिता बसु, अध्यक्ष, मैत्री महिला समिति द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मैत्री महिला समिति की अन्य पदाधिकारी गण उपस्थित रहीं। प्रशिक्षण कार्यक्रम श्रीमती अलका अग्रवाल और श्री राकेश झा द्वारा संचालित किया गया था। उद्घाटन कार्यक्रम में वार्ड 47 एवं 48 के पार्षद श्रीमती पुष्पा देवी कंवर एवं विजय कुमार साहू के साथ ही एल्डरमैन आशीष अग्रवाल मौजूद रहे जिन्होने प्रतिभागियों को प्रेरित किया।

आज के उद्घाटन कार्यक्रम में जमनीपाली, सुमेधा एवं गोपालपुर गाँव से करीब 20 स्वयं सहायता समूहों को प्रशिक्षण दिया गया।

स्वयं सहायता समूहों को आर्थिक के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रों की सामाजिक परिस्थितियों के उत्थान के लिए के लिए अहम माना जाता है। इसी को ध्यान में रखते हुए तीन अलग-अलग गांवों में यह प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया है जिसमे एसएचजी प्रबंधन, क्षमता निर्माण,आंतरिक उधार, एसएचजी ग्रेडिंग,योग्यता मानचित्रण एवं कन्वर्जन जैसे मुद्दों पर बात की जाएगी।

अपने वक्तव्य में श्रीमती निवेदिता बसु, अध्यक्ष, मैत्री महिला समिति ने कहा की “स्वयं सहायता समूह समाज की उन्नति के प्रयासों का अभिन्न अंग है एवं नारी सशक्तिकरण की दिशा में एक सार्थक कदम है। एनटीपीसी और मैत्री महिला समिति की ये अभिलाषा रही है कि हमारे देश कि महिलाएं आगे बढ़ती रहें। हम आशा करते हैं कि ये प्रशिक्षण कार्यक्रम सभी महिलाओं के लिए सार्थक एवं उपयोगी साबित होगा एवं स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों इसका लाभ मिलेगा”।

विदित हो कि एनटीपीसी कोरबा कौशल विकास के लिए नियमित रूप से प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करता रहा है।

उलझे रिश्तों और साजिश का शिकार हो गई महिला सिपाही, तहसीलदार से इश्क का खूनी हुआ अंजाम

0

लखनऊ पुलिस ने डीजीपी मुख्यालय में तैनात महिला कांस्टेबल की हत्या में शामिल प्रतापगढ़ के तहसीलदार, उसकी पत्नी और दोस्त को गिरफ्तार कर हत्या से पर्दा उठा दिया, लेकिन महिला सिपाही की हत्या उलझे रिश्तों और साजिश का नतीजा थी. साजिश में भले ही जान महिला सिपाही ने गंवाई हो लेकिन शिकार इस हत्याकांड में शामिल आरोपी भी थे.

लखनऊ पुलिस ने डीजीपी मुख्यालय के अनुभाग 3 में संबद्ध महिला कांस्टेबल रुचि चौहान की हत्या में शामिल प्रतापगढ़ के तहसीलदार पद्मेश श्रीवास्तव, उनकी पत्नी प्रगति श्रीवास्तव और करीबी दोस्त नामवर सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. महिला सिपाही रुचि चौहान की हत्या के आरोप में गिरफ्तार तहसीलदार पद्मेश श्रीवास्तव से पूछताछ की गई.

फेसबुक के जरिए तहसीलदार से हुआ था परिचय

पुलिस को जांच में मिले सुबूत और असंद्रा थाने में तैनाती के दौरान सामने आई जानकारियां इस ओर इशारा कर रही थी कि रुचि भले ही सिपाही थी लेकिन उसके सपने बहुत बड़े थे. पुलिस की नौकरी में आने के बाद रुचि ने अपने साथी सिपाही से शादी की, लेकिन बाराबंकी में तैनाती के दौरान फेसबुक के जरिए तहसीलदार पद्मेश से परिचय हुआ.

जमीन विवाद ने बढ़ाई थी करीबी

फिर अपने एक करीबी के प्रतापगढ़ में जमीनी विवाद में ली गई पद्मेश श्रीवास्तव से मदद के बाद दोनों के बीच मुलाकात का सिलसिला ऐसा शुरू हुआ कि रुचि चौहान ने अपने सिपाही पति को छोड़कर तहसीलदार को अपना पति बनाने का सपना संजो लिया और इस सपने को पूरा करने के लिए उसने सिपाही पति से छुटकारा पाने के लिए तलाक तक फाइल कर दिया.

रुचि से लखनऊ मिलने आते थे तहसीलदार

कोर्ट में तलाक के मुकदमे का फैसला भी इसी महीने आने वाला था. यही वजह थी कि शादीशुदा तहसीलदार को अपना पति बनाने के लिए रुचि ने दबाव बनाना शुरू कर दिया था. फेसबुक के जरिए अपने से कम उम्र की लड़की से दोस्ती में पद्मेश भी ऐसे डूबे कि पत्नी प्रगति को इलाहाबाद में छोड़कर रुचि से मिलने लखनऊ आने लगे.

डीजीपी मुख्यालय में संबद्धता भी तहसीलदार ने करवाई!

चर्चा है कि रुचि की डीजीपी मुख्यालय में संबद्धता भी पद्मेश ने ही करवाई थी. वजह प्रतापगढ़ से बाराबंकी जाकर मुलाकात करने में वक्त ज्यादा लगता था और थाने की ड्यूटी में छुट्टी भी नहीं मिल पाती थी. ऐसे में लखनऊ में पुलिस मुख्यालय में संबद्धता होने से शनिवार और रविवार को अमूमन छुट्टी मिल जाने से मुलाकातों का सिलसिला भी आसान था.

साजिश का शिकार भी हो गया नामवर सिंह

लखनऊ में तबादले के बाद रुचि किराए के सुलभ अपार्टमेंट में रहती थी. कहा जाता है कि यह अपार्टमेंट भी तहसीलदार ने ही दिलवाया था. अभी इस अपार्टमेंट के असल मालिक की तलाश बाकी है. इस हत्याकांड में पति-पत्नी के अलावा तीसरा आरोपी नामवर सिंह भी साजिश में शामिल था, लेकिन साजिश का शिकार भी था.

नामवर सिंह को फंसाने की थी साजिश

रुचि चौहान के बार-बार शादी करने के दबाव से परेशान पद्मेश और उसकी पत्नी प्रगति ने उसको रास्ते से हटाने का जो प्लान रचा उसमें नामवर सिंह एक मोहरे की तरह था. दरअसल प्लानिंग थी कि रुचि को मुलाकात के लिए पद्मेश कॉल कर बुलाएंगे जरूर, लेकिन नशे की हालत में उसकी हत्या और लाश को फेंकने का काम नामवर करेगा.

नामवर ने ही अनार के जूस में गोलियां मिलाई थीं

ऐसे में अगर हत्या के मामले में कोई पकड़ा भी जाएगा तो वह नामवर होगा. 12 फरवरी की शाम पद्मेश ने रुचि को फोन कर मुलाकात के लिए पीजीआई इलाके में बुलाया. जिस गाड़ी में रुचि और पद्मेश बैठे थे, वह नामवर की थी. नामवर ने ही पीजीआई में एक जूस कॉर्नर से अनार का जूस में अल्प्रेक्स की 10 गोलियां मिलाकर रुचि को दी.

नामवर की एक गलती से फंस गई तहसीलदार की पत्नी

जब रुचि बेहोश हो गई तो हत्या के बाद नामवर अपनी कार से रुचि की लाश नाले में फेंक आया, लेकिन नामवर की एक चूक ने इस हत्याकांड में तहसीलदार की पत्नी प्रगति श्रीवास्तव को भी आरोपी बना लिया. नामवर ने घटनास्थल से जब रुचि का फोन स्विच ऑफ किया तो वहीं से प्रगति को फोन कर बताया काम हो गया है.

पुलिस की जांच में अंतिम बार रुचि की तहसीलदार से की गई बात और फिर जिस जगह और जिस वक्त पर रुचि का मोबाइल बंद हुआ, ठीक वहीं से तहसीलदार की पत्नी के नंबर पर एक कॉल ने इस पूरी साजिश की तीनों कड़ियों को जोड़ दिया और तीनों आरोपी पुलिस के शिकंजे में फंस गए.

KORBA: नाबालिग से गैंगरेप पर भाजपा युवा नेता का तंज… कहा कका अभी जिंदा है तो छत्तीसगढ़ क्यों शर्मिंदा है..

0

कोरबा। जशपुर जिला के बगीचा क्षेत्र में हुए नाबालिक से सामूहिक अनाचार के मामले में भाजपा के युवा नेता ने प्रदेश सरकार के कार्यप्रणाली पर तंज कसा है। उन्होंने कहा है कि कका अभी जिंदा है के बाद भी छत्तीसगढ़ क्यों शर्मिंदा है?
बता दें कि भाजपा मंडल दर्री के महामंत्री मनोज यादव ने जशपुर नगर जिले के बगीचा क्षेत्र में नाबालिग से गैंगरेप का मामला सामने आने के बाद कही है। शादी समारोह में शामिल एक किशोरी को क्षेत्र के पांच बदमाश उठाकर जंगल में ले गए और उसके साथ गैंगरेप किया। आरोपियों ने किशोरी के साथ मारपीट भी की। किशोरी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है,वहीं तीन आरोपी फरार हैं। पंडरापाठ के समीप सुलेशा गांव में एक वैवाहिक समारोह से दो दिन पहले एक नाबालिग किशोरी को बदमाशों ने उठा लिया था। बदमाशों ने किशोरी को कवासी के जंगल में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और मारपीट की, जिससे किशोरी घायल हो गई। पीड़ित किशोरी ने घर पहुंच कर अपने परिजन को घटना की जानकारी दी। परिजन इसकी शिकायत पुलिस से की, जिसके बाद 19 फरवरी को पंडरापाठ पुलिस चौकी में 5 बदमाशों के विरुद्ध दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया। इस मामले में दो आरोपियों को हिरासत में लेने के बाद पुलिस की टीम बाकी आरोपियों की तलाश में जुटी गई है।
मामले में पुलिस आरोपियों के खिलाफ एट्रोसिटी एक्ट नहीं जोड़ पाई है। बताया जा रहा है कि पीड़िता का जाति प्रमाण पत्र नहीं होने के कारण पुलिस आरोपियों पर एट्रोसिटी एक्ट लगाने से पीछे हट रही है। अब पीड़िता का जाति प्रमाण पत्र बनवाने की प्रक्रिया प्रारंभ शुरू की गई है।इस शर्मनाक घटना का कड़ी निंदा करते हुए भारतीय जनता पार्टी मंडल दर्री के महामंत्री मनोज यादव ने प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल से सवाल किया है कका अभी जिंदा है तो छत्तीसगढ़ क्यों शर्मिंदा है? श्री यादव ने प्रदेश सरकार के ऊपर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है। हत्या, दुष्कर्म, अपहरण, डकैती जैसी घटनाएं प्रदेश भर में लगातार हो रही है। जशपुर जैसे आदिवासी बाहुल्य जिले में भी किशोरियों के साथ दुष्कर्म की घटनाएं लगातार हो रही हैं।जिसके चलते देश मे प्रदेश की बदनामी हो रही है।अगर प्रदेश को सही ढंग से चला पाने में असमर्थ हैं तो भूपेश सरकार को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देनी चाहिए।

शादी में दहेज ना लेकर दुल्हन को ससुरजी ने दी 14 लाख की लग्जरी कार, दंग रह गए मेहमान

0

राजस्थान के सीकर जिले स्थित नीमकाथाना इलाके में बेटे शादी में दूल्हे के पिता ने दहेज ना लेकर दुल्हन को मुंह दिखाई की रस्म में 14 लाख रुपए की कार भेंट कर समाज में अलग संदेश दिया. मामला नीमकाथाना इलाके के आगवाडी का है. सिरोही सरपंच की प्रेरणा से उनके ससुर ने बेटे की शादी में दहेज ना लेकर बल्कि नई नवेली बहू को 14 लाख रुपए की गाड़ी भेंट की, जिससे समाज में दिल छू लेने वाला संदेश गया और लोग इसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं.

 

दुल्हन को ससुरजी ने दी 14 लाख की लग्जरी कार

जानकारी के अनुसार, नीमकाथाना उपंखड के गांव आगवाडी निवासी अर्जुनलाल चंदेलिया के छोटे पुत्र विकास की शादी नीमकाथाना उपखंड के गांव कैरवाली के ओम प्रकाश बुडानिया की बेटी निरमा के साथ हुई है. बेटा विकास भारतीय सेना मे जम्मू में तैनात तो दुल्हन नयाबास में तृतीय श्रेणी शिक्षक हैं. विकास की शादी 18 फरवरी को हुई थी. अर्जुनलाल के बड़े बेटे योगेश ने भी डॉक्टर की पढ़ाई पूरी की है. अर्जुनलाल चंदेलिया खुद भारतीय सेना के भूतपूर्व ओनररी कप्तान रह चुके हैं.

 

समाज में दिया बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश

अर्जुन चंदेलिया ने अपने बेटे की शादी में दहेज नहीं लेकर समाज में अलग संदेश दिया. दहेज प्रथा के ठीक उलट चंदेलिया ने अपने बेटे की नई नवेली बहू निरमा को मुंह दिखाई में 14 लाख रुपये की कार गिफ्ट दी. यह देखकर आस-पास के लोग हक्के-बक्के रह गए और लोग इस नए चलन की तारीफ कर रहे हैं.

मुंह दिखाई की रस्म में दुल्हन को भेंट की कार

अर्जुनलाल चंदेलिया ने बताया कि मेरे जवाई सरपंच सिरोही ने मुझे मेरे बेटे की शादी में बिना दहेज करने लिए मुझे प्रेरित किया. जय प्रकाश कस्वा ने बताया कि यही पहचान होती है एक शिक्षक उन्नत परिवार की जो इस तरह की दहेज प्रथा को समाप्त कर बहू को बेटी के समान दर्जा दिया जाए और दोनों वर-वधु पक्ष में मेल-जोल बढ़े रिश्ते मधुर हो, इसी का उदाहरण यह शादी रही और इस शादी से संबंधित सभी लोगों ने काफी सराहना की है.

ZP की टीम ने रलिया का किया निरीक्षण…निर्माण कार्य को गुणवत्तापूर्ण करने और दस्तावेजों को अद्यतन करने का निर्देश…

0

कोरबा। जिला पंचायत की टीम आज कटघोरा ब्लाक के ग्राम रलिया पहुँचकर निर्माण कार्यो का जायजा लिया। टीम को लीड कर रहे जिला पंचायत सीईओ नूतन कंवर ने पंचायत में चल रहे कार्यो का निरीक्षण कर गुणवत्ता पूर्वक कार्य करने और पंचायत के रिकार्ड दुरुस्त रखने का निर्देश दिया है।

बता दें कि आज जिला पंचायत के सीईओ नूतन कुमार कँवर ने जिला पंचायत के अधिकारियों के साथ सोमवार को ग्राम पंचायत रलिया के कार्यो का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने तकनीकी अमले को निर्देशित किया कि निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण तरीके से निश्चित समय सीमा में पूर्ण कराये जायें।
श्री कुमार ने ग्राम में जल सरंक्षण के लिए बनाये जा रहे सोख्ता पिट के निरीक्षण के दौरान निर्देश दिए कि सोखता पिट निर्धारित मानक प्राकलन एवं प्रारूप अनुसार बनाये जाए।उन्होंने आँगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों के लिए भोजन व्यवस्था,जल,सफाई एवं बच्चों के खेलने,सीखने की व्यवस्था का जायजा लिया ,तथा आँगन बाड़ी केन्द्रों में आने वाले बच्चों और गर्ववती महिलाओं को पोषणयुक्त आहार दिए जाने के निर्देश दिया।उन्होंने प्रधान मंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत निर्मित हितग्राहियों के आवास,सामुदायिक शौचालय,शासकीय विद्यालय,उपस्वास्थ केंद्र का निरीक्षण करके व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिया।

उन्होंने बिहान के स्वसहायता समूह की ग्रामीण महिलाओं को विभिन्न आजीविका गतिविधि करने के लिए प्रेरित किया।श्रीमती वंदना गबेल,परियोजना अधिकारी, सुश्री जुली तिर्की, उपसंचालक पंचायत ने ग्राम पंचायत की अनिवार्य 16 पंजियो एवं दस्तावेजों का अवलोकन किया तथा दस्तावेजों को अद्यतन करने के निर्देश दिया।इस अवसर पर श्रीमती बेबी तंवर सरपंच, ग्राम सचिव,सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

KORBA:6 घंटे बंद रहेगी बिजली की आपूर्ति…देखें कंहा .….

0

कोरबा। 6 घंटे के लिए बिजली आपूर्ति बंद रहेंगी। सुबह 10 बजे से लेकर 4 बजे लाइन मेन्टेन्स के लिए लाइन डिस्कनेक्ट रहेगा।

बता दें कि विद्युत वितरण कंपनी के द्वारा मंगलवार को आवश्यक सुधार कार्य के लिए कटघोरा व इसके आसपास के क्षेत्र में सुबह 10 से शाम 4 बजे तक बिजली की आपूर्ति बंद रहेगी।

देंखे कंहा…

 

 

 

TI के पहल से मृतक के आश्रित को मिले दस लाख… लैंको प्लांट के हादसे में हुई थी दुर्गेश की मौत…

0

कोरबा। उरगा थानेदार की पहल से मृतक के आश्रित पत्नी हादसे के कुछ दिन बाद ही लैंको प्रबन्धन ने दस लाख का मुवाजा दिया है। प्रबंधन ने उरगा थाना प्रभारी के उपस्थिति में मुआवजा राशि प्रदान किया है।
बता दें कि उरगा थानेदार विजय चेलक की पहल ने एक बिखरे परिवार के जीवन में रंग भर दिया है। दरअसल ग्राम पताढ़ी में संचालित लैंको अमरकंटक पाॅवर प्लांट में काम करने के दौरान उंचाई से गिरने के कारण दम तोड़ दिया था। घर के कमाऊ सदस्य की मौत से परिवार पूरी तरह बिखर गया था। बिखरे परिवार के सहारा के लिए कर्मचारी को प्रबंधन की तरफ से दस लाख रुपयों का मुआवजा दिया गया है। उरगा थाना प्रभारी विजय चेलक की मौजूदगी में मृतक दुर्गेश धैर्य की पत्नी नेहा धैर्य को मुआवजा की राशि प्रदान की गई। मृतक प्लांट के प्रीसीसीएन कंपनी में कार्यरत था जिसकी मौत पिछले दिनों हो गई थी।